आयुष मेले में 435 लोगों का उपचार

0
53
  • चिकित्सा शिविर मे शामिल हुए विधायक चंदन कश्यप

जगदलपुर. बस्तर ब्लॉक के ग्राम करन्दोला (भानपुरी) के साप्ताहिक बाजार मे आयुष छत्तीसगढ़ द्वारा विकासखंड स्तरीय चिकित्सा शिविरआयुष मेला का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने भगवान धनवंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर मे 435 मरीजों का उपचार किया गया.वात, चर्मरोग, कास, ज्वर, उदर रोग उपचार व बीपी, शुगर, का परीक्षण एवं रोग प्रतिरोधक आयुष काढ़ा वितरण, औषधि वितरण तथा उपचार आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से किया गया। विधायक चंदन कश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष विभाग की टीम ने कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन कार्य कार्य किया। आयुष विभाग द्वारा साप्ताहिक बाजारों शिविर लगाने प्रयास सराहनीय है. इस अवसर पर श्याम दीवान, महेंद्र पांडे, संतोष बघेल, सरपंच नवल किशोर, सोमारू बघेल, दुकारू कश्यप, धनीराम, शिविर प्रभारी डॉ. एसआर पटनायक, डॉ. टीएस बड़ाई, डॉ. आनंद सिंह चंदेल, डॉ. महेंद्र साहू, डॉ. जितेंद्र त्रिपाठी, डॉ. विनोद सिंह , डॉ. हेमंत यादव एवं स्टाफ के घनश्याम, मोहन कश्यप, देवलाल, फूलचंद, सरिता भदरु राम, फगनू राम, लच्छन, गजेंद्र ने सहयोग किया।