बजावंड में बनेगा कंकालीन माता मंदिर

0
61


बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने किया मंदिर के लिए भूमिपूजन
जगदलपुर. बस्तर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने ग्राम बजावंड में कंकालीन माता मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. बजावंड पहुंचने
पर ग्रामवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. श्री बघेल के ग्राम आगमन को लेकर बच्चों और युवाओं में काफ़ी उत्साह नज़र आया.


विधायक ने बजावंड के मंदिर प्रांगण में पहुंचकर मां हिंगलाजिन एवं कंकालीन माता के दर्शन कर क्षेत्रवासियों तथा प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. समारोह को संबोधित करते हुए बघेल ने युवकों से अपील की कि वे देवी देवताओं के प्रति श्रद्धा और भक्ति भाव हमेशा रखें तथा धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर सहभागिता दें और पूर्वजों के रास्ते पर चलते रहें. उन्होंने कहा कि देवी देवताओं के प्रति आस्था रखने से आत्मबल बढ़ता है तथा बुरे कर्मों से बचने की शक्ति मिलती है. भक्ति भाव रखने वाला व्यक्ति ना तो स्वयं कभी बुरा कर्म करता है और ना ही दूसरे की बुराई के बारे में सोचता है. भगवान की भक्ति से हमारी सोच सकारात्मक बनी रहती है. इसीलिए हमारे बुजुर्ग गांव गांव में मंदिर और देवालय बनवाया करते थे. उन्होंने कहा कि सभी लोग देवी देवताओं के पूजा स्थल पर अधिक समय देते हुए धार्मिक स्थलों को अधिक बढ़ावा दें और एक नई संस्कृति का सूत्रपात करें.
विधायक श्री बघेल ने माता हिंगलाजिन एवं कंकालीन माता मंदिर में पांच लाख रुपए की लागत से बाउंड्रीवाल बनाने, सिरहापारा में सांस्कृतिक मंच हेतु तीन लाख पचास हजार रूपये तथा नवयुवकों लाउड स्पीकर सेट देने की घोषणा की. लोगों में काफ़ी उत्साह देखा गया. ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट किया.
कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी समिति उपाध्यक्ष आयतु राम, विधायक प्रतिनिधि जानकी राम भारती, ब्लॉक अध्यक्षगण गणेश बघेल, शिवराम बिसाई, उत्तम नाइक, जनपद सदस्य नारायण बघेल, मोहन झाली,अर्जुन पांडे, राजेश कुमार एवं समस्त कार्यकर्ता, एवं ग्राम प्रमुख, पुजारी, माता बहनें, मंदिरकमेटी सदस्य उपस्थित थे