दो लाख की ईनामी महिला नक्सली सहित तीन नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

0
20
  •  सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी 

जगदलपुर बस्तर संभाग के सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में अलग- अलग घटनाओं में शामिल 01 महिला सहित 3 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार करने में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार महिला नक्सली पर छग शासन द्वारा 2 लाख रूपए का ईनाम घोषित है।तीनो नक्सली थाना जगरगुंडा क्षेत्र के निवासी हैं।

नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस बल सुकमा, डीआरजी, 165वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं विशेष आसूचना शाखा सुकमा की विशेष भूमिका रही है। सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीआरजी कमांडर उप निरीक्षक सोड़ी कन्ना एवं प्रधान आरक्षक बारसे भीमा और डीआरजी, बस्तर फाईटर के जवान एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम आश्रमपारा, कामापारा, सिंगाराम की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान सिंगाराम के जंगल के पास सादी वेशभूषा में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देखकर भागने, छुपने लगे। घेराबंदी कर एक संदिग्ध तेलाम गुज्जा पिता तेलाम हुंगा उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी इंगीरपारा, सिंगाराम, थाना जगरगुंडा को पकड़ा गया। वह नक्सल संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्यरत रहा है। तेलाम गुज्जा के थैले से 2 नग जिलेटिन राड, 1 मीटर कोर्डेक्स वायर, 3 मीटर बिजली वॉयर बरामद किए गए। पूछताछ में तेलाम गुज्जा ने बताया कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से उसने यह सामान रखा था। 6 जुलाई को ग्राम कुदेड़ के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की आईईडी प्लांट करने की घटना में वह शामिल रहा है। इसी क्रम में बेदरे कैंप से 165वीं वाहिनी सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सुरेंद्र एमके सीआरपीएफ एवं जिला बल संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मिसीगुड़ा, बेदरे व आसपास जंगल की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान मिसीगुड़ा के जंगल में घेराबंदी कर एक महिला सहित 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। महिला उईका मोटी पिता कोआ जगरगुंडा एरिया कमेटी सीएनएम सदस्य ईनामी 2 लाख रूपए उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिसीगुड़ा, पाण्डुपारा डोडी भीमा पिता बधरु मिलिशिया सदस्य उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिसीगुड़ा, पटेलपारा को पकड़ा गया है। उईका मोटी के कब्जे से 2 नग जिलेटिन रॉड, 1 मीटर कोर्डेक्स वायर, 1 नग माचिस और डोडी भीमा के कब्जे से 1 नग बीजीएल सेल, 100 ग्राम बारुद, टिकली फटाका 1 नग, बरामद किया गए। ये लोग भी आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल रहे हैं।इनके खिलाफ जगरगुंडा थाने में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पहले से पंजीबद्ध है।