आज ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा जुलूस निकाला गया जुलूस में जनपद सदस्य संजय बैंस शामिल होकर सभी मुस्लिम समाज के लोगो को बधाई दिए और जुलूस में शामिल सभी लोगो को शरबत वितरण जनपद सदस्य संजय बैंस ने वितरण किया मुस्लिम समाज के सदर वहीद खान ने कहा की संजय बैंस हमारे जनपद सदस्य हमेशा समाज का सहयोग करते है



घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
हम सभी मुस्लिम समाज के लोग आभार व्यक्त करते है संजय बैंस ने कहा की ईद मिलाद उन नबी के मुबारक अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूं यहां पर्व आपसी भाई चारा और प्रेम के साथ मना रहे है ये हिंदू मुस्लिम एकता का परिचायक है शरबत वितरण के कार्यक्रम में दीपक यादव उपसरपंच नितिन जैन पुस्पजीत बैंस तिलोक कोठारी गज्जू गोपाल साहू उपस्थित रहे ।

