
रायपुर। राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके में बंजारी मंदिर के पास स्थित मूर्ति दुकान समेत 4 दुकानों में आग लग गई। मौके पर दमकल की वाहन आग बुझाने का प्रयास कर रही है। मार्केट बंद होने के ठीक समय आगजनी की घटना से कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई और आग का फैलाव देखकर आसपास के दुकानदारों ने खुद ही दुकाने बंद कर दी । लोगों ने अपने बलबूते पर आगे पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की । आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है ऐेसा दुकानदारों का मानना है।


