Breaking निजी स्कूलों का कारनामा 30 से 35 बच्चों की ऑनलाइन पढाई रोकी फिर भी शिक्षा विभाग मौन ?

0
987

रायपुर – निजी स्कूलों का कारनामा 30 से 35 बच्चों की ऑनलाइन पढाई रोकी | प्रदेश में

लगभग 9 हजार प्राइवेट स्कूल है | बच्चों को ऑऩलाइन क्लास से वंचित करने का एकमात्र कारण फीस का जमा नहीं करना है |

This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

छत्तीसगढ़ प्राइयट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि चेतावनी का असर दिखा है |  प्रदेश से मिल रहे आंकड़ों के आधार पर बात करे तों लगभग 10 प्रतिशत पालकों ने फीस भरा है |  9 से 10 प्रतिशत पालकों ने स्कूल से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया है |  आवेदन का फिलहाल आंकलन जारी है | जबकि 30 से 35 प्रतिशत पालक स्कूलों तक नहीं पहुंचे है, ना किसी भी प्रकार से संपर्क किए |  इसलिए फिलहाल इनकी पढ़ाई रोक दी गई है |  पालक स्कूल पहुंचे अपनी समस्य़ा अवगत कराएं समाधान जरूर होगा |  हम नहीं चाहते की किसी बच्चे की पढ़ाई रोके, लेकिन अब यह हमारी मजबूरी बन गई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png