- तैयारी में जुटे बस्तर संभाग के सद्गुरु शिष्य व संत समाज
- स्वामी सदगुरुदेव की दर्शन से क्षेत्र की वातावरण होगी भक्तिमय
जगदलपुर संत विज्ञान देव महाराज का दिनांक 10 जनवरी 23 को जगदलपुर आश्रम बोधघाट में बस्तर संभाग के संत समाज के शिष्यों के दर्शन देने के लिए स्वयं आ रहें है । इसी तारतम्य आश्रम में बैठक रखा गया था ।कि सभी लोग अपने अपने ब्लॉक में बैठक रख कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराये और ब्रह्मा विद्या विहंगम योग के श्रुत ज्ञान को प्रत्येक जीवधारी अपना कर अपने अमूल्य जीवन को सरलता पूर्वक जीने की जो कला सदगुरुदेव बतलाते हैं कि जीव आत्मा की जो स्रोत ज्ञान धारा है
ना उसे राजा छीन सकता है और ना ही चोर उसे चुरा सकता है जो अजर अमर ज्ञान हमारे सदगुरुदेव बतलाते हैं मनुष्य जीवन सभी जीव धारियों से श्रेष्ठ जीव मनुष्य को पृथ्वी में माना जाता है इसी मनुष्य के शरीर में सोचने समझने विवेक पूर्वक किसी से बात करने सुनने की क्षमता पाई जाती है इसलिए हमारे ऋषि महर्षि ने कहा है कि मनुष्य का जीवन और शरीर जिसका कीमत हमारे ऋषि महर्षि ने अरबों खरबों में मनुष्य जीवन जीव आत्मा को परमात्मा की कृपा और दया दृष्टि से मनुष्य शरीर प्राप्त होता है।इसी क्रमशः में बकावण्ड ब्लॉक के तुलाराम गुरूभाई के निवास स्थान में बैठक रखी गई।इस अवसर में विभिन्न क्षेत्रों के गुरु भाई, बहने मौजूद रहे।