भाजपा नगर मंडल द्वारा बूथ स्तरीय बैठक

0
42
  • मेरा बूथ सबसे मजबूत करने 1-1 बुथ की बैठक ली जा रही है- सुरेश गुप्ता

जगदलपुर— भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जगदलपुर द्वारा मंडल के बूथों में बूथ स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक की जा रही है नगर मंडल अध्यक्ष नगर के सभी बूथो में बूथ कमेटी की बैठक एवं बूथ कमेटी का सत्यापन का कार्य लगातार किया जा रहा है बूथ कमेटी के गठन के पश्चात बूथ में होने वाले सभी बूथ स्तरीय कार्यक्रम एवं महीने में अन्तिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम एवं बूथ कमेटी की बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करने का निर्देश भी समस्त बूथ कमेटियों को दिया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी अपने सबसे प्राथमिकी इकाई बूथ कमेटी को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है बूथ कमेटी के साथ, सभी पेज एवं पन्ना प्रभारी के साथ भी बैठक कर उन्हें पार्टी के कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है नगर मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता द्वारा नगर के भगत सिंह वार्ड एवं सुंदरलाल शर्मा वार्ड राजीव गांधी वार्ड के 7 बूथों की बैठक ली गई है नगर अध्यक्ष द्वारा बूथ कमेटी के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यक्रमों के प्रभारी पदाधिकारियों को भी आग्रह किया हैं की, वह समस्त कार्यक्रम जो बूथ में होने हैं सभी सक्रियता से अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं एवं राज्य की सरकार की विफलताओं एवं वादाखिलाफी को भी लोगों तक जाकर बताने का कार्य करने के लिए कहा । सुंदरलाल शर्मा शक्ति केंद्र में पूर्व विधायक राजाराम तोड़ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन दीया और समस्त कार्यकर्ताओं को चुनाव की दृष्टि से पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रहने के लिए मार्गदर्शन दिया कांग्रेश के वादाखिलाफी विफलता को जन-जन पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस के लोगों के बीच जाने का निर्देश दिया सुरेश गुप्ता ने बताया कि युवा महिला एवं समस्त वर्गों को कमेटी में जोड़ते हुए मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर के समस्त बूथों में बूथ कमेटियों की बैठक सत्यापन एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर पार्टी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की जा रही है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के लिए बूथ प्रभारियों की नियुक्ति भी इस बैठक में की जा रही है बैठक लगातार सभी मित्रों में जारी है और जहां भूत कमेटी के अधूरे कार्य है उसे भी पूरा किया जा रहा है इस बैठक में मुख्य रूप से केके द्विवेदी आरेंद्र सिंह आर्य खेम देवांगन कौशिक शुक्ला राजा यादव दयावती देवांगन ममता पटेल राम कुमार मंडावी गणेश काले योगेश शुक्ला योगेश ठाकुर रोशन झा ललिता यादव करण जैन अनुराग ठाकुर गोदावरी ठाकुर हेमा बिंदु उमा देवी गुप्ता लक्ष्मी प्रधानी धनर बघेल क्रांति देवांगन राजू श्रीवास्तव अंजलि दास लता शर्मा गंगा ठाकुर कनक देवांगन कनक भागी दास कुमारी सूर्यवंशी सिंह देवांगन भारतीय देवांगन पिंकी कौर सोनमती बघेल भारती कश्यप सविता मिश्रा तुलसी ठाकुर सुनीता मिश्रा कविता साहू विरेंद्र गुप्ता, शशिकला रटौर, ललिता यादव , रशिदा खान, खगेन्द्र सिंग, जगदीश पटनायक, एम पी दुबे चूरेंद्र मणि एवम उस समिति के सदस्य उपस्थित थे।