डोगाघाट में बायोगैस सयंत्र का शुभारंभ

0
48

नगर पालिक निगम के तहत शहर के शिव मंदिर वार्ड के डोगाघाट में बायोगैस सयंत्र का स्थापना किया गया है ,जिसका विगत 25 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा अवलोकन करते शुभारंभ किया गया था ,आज बायोगैस संयंत्र स्थापना से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो गया है । जिसका अवलोकन महापौर श्रीमती सफीरा साहू दिनेश कुमार नाग के द्वारा किया गया । जिसमें एमआईसी सदस्य श्रीमती सुशीला बघेल ,पार्षद पंच राज सिंह साथ उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला “निसर्गऋण टेक्नोलॉजी” से बिजली उत्पादन करने वाला प्रदेश का पहला निकाय नगर निगम जगदलपुर है ,निसर्गऋण टेक्नोलॉजी से बायोगैस संयंत्र से आज बिजली उत्पादन प्रारंभ हो गया बायोगैस संयंत्र से बिजली उत्पादन करते हुए आज पंखा ,वल्ब जलाकर महापौर व आयुक्त को दिखाया गया । इस संयंत्र के माध्यम से 10 किलो वाट तक बिजली उत्पादन किया जाएगा इस बिजली का उपयोग आसपास के रहवासियों को बिजली देकर लाभान्वित किया जाएगा । इस दौरान स्वच्छता विभाग के हेमंत श्रीवास व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।