सामाजिक संवेधानिक जन जागृति यात्रा जगह जगह मिल रहा है जन समर्थन

0
125

जगदलपुर :- सामाजिक संवेधानिक जान जागृति यात्रा जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत नेगानार , छोटे देवड़ा , सर्गीपाल , भेजरी पदर, बकावंड, कोड़ावण्ड, छिनारी , सोनपुर , करपावण्ड , चिउरगांव , छिंदगाव , जैबल , डिमरापाल , गारेगा , केसरपाल , नन्दपूरा , बनियागॉव आदि गांवों संविधानिक जन जागरण यात्रा को इन गॉवों में जन जनसमर्थन मिल रहा है। सर्व आदिवासी समाज बस्तर ब्लॉक युवा प्रभाग अध्यक्ष लखेश्वर कश्यप ने बताया कि बस्तर संभाग के मांग पेशा नियम 2022 मे संशोधन कर ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार दे, वन अधिकार मान्यता कानून के तहत सामुदायिक वन प्रबंधन ग्राम सभा को अधिकार दे, स्थानीय आरक्षण बहाल करे, स्थानीय क्षेत्र मे निजीकरण पर रोक, भू राजस्व संहिता की धारा 165 (6)को संशोधित कर आंध्र प्रदेश के तर्ज़ पर विधेयक लाया जाए, अनुसूचित क्षेत्रो मे आदिवासियों की भूमि को लीज मे लेना बंद हो,

आदिवासी महिला को गैर आदिवासी विवाह कर जमीन व राजनीतिक लाभ लेने पर रोक एवं अन्य विषयो को लेकर यह जन जाग्रति यात्रा पूरे बस्तर जिले मे निकाली जा रहीं है। सामाजिक संवैधानिक यात्रा की जगह जगह स्वागत हुआ। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष संतू मौर्य , पूरन सिंह कश्यप, नारायण कश्यप, दयाराम कश्यप शंकर बघेल, रामचंद मौर्य, किशन गोयल, डमरु गोयल, योगेश कश्यप, लछिनदर बघेल, निलकुमार कश्यप, कुशल कश्यप, विजय कश्यप, दिनबंधु कश्यप, सुनिल बघेल, साधुराम मंडावी, कमु नाथ कश्यप, मदनी कश्यप, सुकदई बघेल , फुलसिग मंडावी ,बुधमन कश्यप,मगलू कश्यप, साहुराम कुहडाम, मगलू कश्यप, नरेद कश्यप आदि उपस्थित थे।