भानपुरी – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद् केशरपाल में सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना के तहत अस्पताल स्टाफ की द्वारा 1 ही दिन में 4 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया, ।आयुष्मान भारत हेल्थ एवम वेलनेस सेंटर केशरपाल अस्पताल में सभी गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के साथ साथ , जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत सभी प्रसव हितग्राहियों को मुफ्त पोषक आहार 3 दिन तक प्रदान किया जा रहा है जिससे आसपास के अधिक से अधिक लोग प्रसव हेतु केशरपाल अस्पताल को पसंद करने लगे हैं ।जन्म के तुरंत बाद बच्चे का टीकाकरण भी किया जा रहा हैडॉ हेमन्त यादव आयुष चिकित्सा अधिकारी , गौतम बघेल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , स्टाफ नर्स अनिता मौर्य, गीता ध्रुव, फूलमती, भारती ,अनीता , फार्मासिस्ट रामानंद, होमेश, डिजेन्द्र, सरला , नरेंद्र , लेखन, पदमनी के साथ क्षेत्र के समस्त मितानिनों एवम मितानिन प्रशिसको आंगन वाड़ी दीदियों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है।