अधिकारों के लिए संघर्ष करना जरूरी : पीलु डेगल

0
173
  • हड़ताल में एकजुटता दिखाने की आवश्यकता

जगदलपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर जगदलपुर में लगभग 20 दिनों से हड़ताल जारी है। इनका समर्थन करने प्रदेश स्तरीय नेतागण पीलु डेगल ने कहा है कि अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना जरूरी है बशर्ते हड़ताल में एकजुटता जरूरी है। डेगल ने कहा कि हमने जिन पंचायत शिक्षकों की नियुक्ति किया उनका नियमितीकरण किया गया लेकिन हमें नियमित किया जा सकता है। डेगल ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है के नारे को सहीं करने की जवाबदारी राज्य सरकार की है।इस दौरान जिला अध्यक्ष बोसेराम पोडियामी,मुरली सेठिया, मुरारी शर्मा, नरेंद्र कर्मा, संजय जोशी, कमल बघेल, देवनारायण चौबे,ललीत पांडे ,ललीत कर्मा ,सुबरीसन,प्रदीप यादव सहित बड़ी संख्या में सचिव उपस्थित थे।

सरकारी सोशल मीडिया ग्रुपों का करें बहिष्कार

पंचायत सचिवों ने यह निर्णय लिया है कि सरकारी सोशल मीडिया ग्रुपों का बहिष्कार करने की रणनीति बनाई गई,अब देखना यह है कि वह कितना अमल करते हैं। कल मिले अल्टीमेटम के बाद सचिवों ने शासनादेश को जलाया गया।