मुख्यमंत्री बघेल हैं बेरोजगार युवाओं के परम हितैषी: रेखचंद

0
66
  • संसदीय सचिव जैन ने कालेज की छात्राओं को आगे बढ़ने किया प्रेरित
  • दंतेश्वरी कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत

जगदलपुर सोमवार को जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के बेरोजगार युवाओं के परम हितैषी हैं। उन्होंने पीएससी, व्यापमं समेत राज्य के अन्य सभी पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं को शुल्क मुक्त किया है। इससे सभी वर्गों के बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिली है। जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के हितार्थ कई योजनाएं चला रखी हैं। बस्तर के युवाओं के लिए कनिष्ठ भर्ती चयन बोर्ड का गठन किया गया है।

वर्तमान में छत्तीसगढ राज्य में विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जैन ने छात्राओं को ज्ञान की महिमा बताते जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होने इस मौके पर शिक्षाप्रद कविता- “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” का पाठ कर जीवन में आगे बढ़ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होने वार्षिक परीक्षाओं, खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपलब्धि हासिल करने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य बबीता दीवान, संगीता जैन, संतोष सिंह, ज्योति राव, रश्मि शुक्ला, योगेंद्र मोतीवाला, सत्यनारायण, ओग्रे, डॉली दुग्गा, शबाना खान, डॉ. प्रियंका शुक्ला समेत महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, छात्राएं व स्टॉफ मौजूद थे।