मोदी सरकार द्वारा किसान हित में किये गए कार्य मिल का पत्थर साबित होगा

0
280

खेती के लिए खर्च किया सबसे ज्यादा पैसा, खाद्यान्न उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड. जरूरतमंद देशों के लिए संकटमोचक बना भारत, कोरोना काल और रूस-यूक्रेन संकट से प्रभावित देशों को खाद्यान्न सप्लाई कर कायम की मिसाल. एमएसपी पर रिकॉर्ड गेहूं की खरीद की गई। सचमुच, यह कोई छोटी बात नहीं है कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच भारत ने कई जरूरतमंद देशों को खाद्यान्न की आपूर्ति की है. अब फिर रूस-यूक्रेन युद्ध संकट के समय भी हमारा भारत एक जरूरतमंद देशों के लिए खाद्यान्न आपूर्ति का प्रमुख मददगार देश बनकर उभरा है. यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि न केवल देश में खाद्यान्न का उत्पादन लगातार रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है,

बल्कि कृषि का निर्यात भी लगातार बढ़ रहा है, जो लगभग 4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा पिछले आठ साल में किए गए चौतरफा प्रयासों के परिणाम देश के समक्ष दिखाई दे रहे हैं. मोदी सरकार के आठ साल के कार्यों ने खेती की दिशा और दशा बदलने का काम किया है.सरकार की प्रतिबद्धता एवं जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय द्वारा शुरू की गई योजनाओं एवं कार्यक्रमों से देश के किसानों की दिशा व दशा बदल रही है. किसानों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है और दिल्ली से कृषि सहायता बैंक खातों के माध्यम से सीधे उन तक पूरी पारदर्शिता से पहुंच रही है. विभिन्न क्षेत्रों में किसानों की आय बढ़ी है, कृषि को व्यवसाय के रूप में स्वीकार करने के प्रति उनकी सोच को नई दिशा मिली है. सरकार की योजनाएं, कार्यक्रम एवं अन्य सारी गतिविधियां सदैव इसी प्रयास में रही हैं कि किसान पूरी इच्छाशक्ति से कृषि उद्यमी बनें.

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू जी ,वरिष्ठ नेता छगन देशमुख जी, ज़िला अध्य्क्ष किसान मोर्चे तोमन साहु मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू,जिला किसान वरिष्ठ नेता जगदीश देशमुख जी, पालक ठाकुर वरिष्ठ होनिल दत्त पटेल जी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू,वरिष्ठ नेत्री खिलेश्वरी साहू,श्रीमती मोहनी देंवागन,जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनोहर सिन्हा, अशवन बारले,महामंत्री दानेश्वर मिश्रा,बिरेन्द्र साहू,गणेश साहू,सतानन्द साहू,संतोष साहू,भूपेंद्र साहू,परसोदा चौपाल में.. भोला साहू,शिवराम साहू,चन्द्रभान साहू,ॐ प्रकाश रात्रे, मणिकांतबघेल, घनश्याम, संतकुमार, दल्लू राम, बिसनाथ, पलटु राम, पंचम राम, राजेन्द्र साहू, मेहतर यादव, विष्णु राम,संतराम, श्रीमती खेदी, जितेंश्वरी साहू, कुलेश्वरी पटेल, सुनीता सोनवानी, आमित साहू, अमिरिका मरकाम,पूना बाई,पूर्णिमा साहू, वेदबाई,फगेश साहू,रत्तीराम साहू,शंकर लाल पीपरछेड़ी चौपाल में घनशाय कल्याणी,मनहरण साहू, कौशल साहू,श्रवण ठाकुर, श्याम कार्तिक साहू,दशरथ साहू,लखन साहू,सुमेर सिंग,घनश्याम साहू,निपानी चौपाल में गिरधारी साहू भूपेंद्र चंद्राकर राजू कुर्रे संतोषममता गजेंद्र हेमलाल साहू डामन गजेंद्र कन्हैया लाल साहू खम्मन लाल शांडिल्य बृजेश साहू झलमला सोसाइटी अंतर्गत महेश रामेश्वर पटेल दिनेश साहू शरद ठाकुर जयंत साहु सुग्रीव साहू छन्नूलाल साहू किशोर पटेल आदि उपस्थित रहे।