विधायक बघेल ने शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों का किया स्वागत

0
55
  • सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को वितरित की साइकिलें

बस्तर विधानसभा क्षेत्र बस्तर के जननायक विधायक, मां हिंगलाजिन के परम भक्त एवं बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ब्लॉक मुख्यालय बस्तर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय के प्रवेश उत्सव में शामिल हुए। बघेल ने नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश दिलाया। छात्र – छात्राओं को निशुल्क गणवेश एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत निशुल्क साइकिल का वितरण किया। इस दौरान बच्चों को जब पता चला कि आज विधायक का जन्मदिन है, तो उन्होंने उनके साथ केक काटने की इच्छा जताई। विधायक ने बच्चों की इच्छा का सम्मान करते हुए तुरंत सहमति दे दी। फिर विद्यार्थियों ने केक काटकर विधायक लखेश्वर बघेल का जन्मदिन मनाया। आत्मानंद स्कूल की एक छात्रा ने जब अंग्रेजी में विधायक के स्वागत में बातें रखी, तो उपस्थित लोगों और लखेश्वर बघेल ने ताली बजाकर न छात्रा का उत्साह वर्धन किया।

बच्चों संग किया मध्यान्ह भोजन मनाया जन्मदिन

शाला प्रवेशोत्सव के दौरान विधायक लखेश्वर बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। विधायक को अपने साथ भोजन करते देख बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। बच्चों ने केक काटकर बघेल का जन्मदिन मनाया और उन्हें बर्थडे विश किया।

छात्रा ने आईपीएस बनने मांगा आशीर्वाद

एक छात्रा ने विधायक से कहा कि आप मेरी कॉपी में हस्ताक्षर करते हुए यह लिख दीजिए कि मैं आईपीएस बन सकूं। छात्रा की बात सुनकर विधायक लखेश्वर बघेल अपने आप को रोक नहीं सके। उन्होंने छात्रा के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि मैं इस दुनिया में रहूं या ना रहूं, लेकिन यह आशीर्वाद देता हूं कि तुम्हारी आईपीएस बनने की तमन्ना जरूर पूरी हो। छात्रा के साथ विधायक की यह गुफ़्तगू लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, जनपद पंचायत के सीईओ आरके कर, बीईओ अरुण कुमार देवांगन, बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर, दिनेश यदु, अमजद खान, गणेश बघेल, भृगु तिवारी, अनिल परिहार, रियाज खान, रामिया राम मौर्य, अंकित पारख, अनूप तिवारी, प्राचार्य तनुश्री महंती, पीआर लाऊत्रे, विष्णु यादव, धर्मेंद्र अगवानी, श्रीधर पांडेय, कृष्णा ठाकुर, अजंबर कोर्राम, कृष्णा बघेल, अलका पांडेय सहित बड़ी संख्या आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीणा पाल एवं शैलेंद्र तिवारी ने किया।