मेडिकल कॉलेज से निकाले गए डीएमएफटी मद के 70 कर्मचारी

0
748
  • स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बहाली न होने पर उग्र आंदोलन की दी वार्निंग

जगदलपुर मेडिकल कालेज में कार्यरत डीएमएफटी मद के 70 कर्मचारियों को प्रबंधन ने सेवा से अलग कर दिया है। चर्चा है कि अब जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डीएमएफटी मद के कर्मचारियों को भी कार्य से निकालने की कार्यवाही की जाएगी। इससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने इस कार्यवाही को बस्तर जिले के आदिवासी कर्मचारियों के साथ अन्याय करार देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। छ्ग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष एवं बस्तर जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह परिहार ने कहा है कि ये कर्मचारी कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अल्प वेतन में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे हैं। इन्हें अचानक कार्य से निकाल देने पर इनके परिवारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। अजय प्रताप सिंह परिहार ने कहा है कि डीएमएफटी कर्मचारियों को यदि पुनः शासकीय सेवा में नहीं लिया गया, तो आगामी दिनों में डीएमएफटी कर्मचारियों के साथ संगठन उग्र आंदोलन करेगा। संघ ने बस्तर जिले के सांसद एवं विधायकों से आग्रह किया कि छोटे वर्ग के इन आदिवासी कर्मचारियों के पक्ष में सामने आएं और प्रबंधन के तुगलकी आदेश को वापस लेने हेतु कदम उठाएं। ताकि स्वास्थ्य विभाग का कार्य जनहित में सुचारू रूप से चलता रहे। श्री परिहार ने कहा है कि ऐसा न होने पर मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पूरी तरह काम बंद कर दिया जाएगा।