प्रदेश के आदीवासियों के साथ कांग्रेस ने किया छलःनपाध्यक्ष

0
250
  • प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र पर लगाया वादाखिलाफी का आरोपःसोरी
  • कांग्रेस का इतिहास,मैं नही तो कोई नही,2023 आम चुनाव में कांग्रेस का जाना तय

दल्लीराजहरा डौण्डी,1 जूलाई नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस के टी एस सिंह देव कल तक भूपेश सरकार में असहज महसूस कर रहे थे जिसे प्रदेश की जनता भी देख व समझ रही थी कांग्रेस का इतिहास देख लिजिए मैं नही तो कोई नही का चलन केन्द्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर के नेताओं में देखने को मिल जाएगा। सोमेश सोरी ने आगे कहा की विधानसभा चुनाव में सर्व आदीवासी वर्ग ने कांग्रेस को 30 आदिवासी विधायक दिये बदले में कांग्रेस के केन्द्रीय व राज्य के नेता,मैं नही तो कोई नही के तर्ज पर आदीवासी विधायक को उप मुख्यमंत्री न बना कर विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने से पहले टी एस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बना कर प्रदेश के आदीवासी वर्ग से छल किया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सोरी ने आगे कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सभा में कहते है की प्रदेश में नए हितग्राहियों को आवास दिलाने केन्द्र से आग्रह करेंगे उन्होने मुख्य मंत्री से सवाल किया है की साढ़े 4 साल से उपर होने को है कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता में स्थापित हुए इन साढ़े 4 सालों में पी एम आवास की सुध तक नही लिया गया राज्य सरकार के पास आवास योजना की राशि केन्द्र से आने के बाद भी इस योजना को फलिभूत नही करने के पश्चात आई हुई राशि वापस चली गई यही हाल बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में किया गया। सोमेश सोरी ने कांग्रेस सरकार के और भी घोषणापत्र पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की 60 की उम्र के उपर वालों को पेशन देने की घोषणा भी अधूरी है। प्रदेश के दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने की घोषणा महतारी सम्मान योजना विधवा पेशन योजना की घोषणा, दो वर्ष के धान का बकाया बोनस देने की घोषणा शराब बंदी का वादा कर भूपेश की कांग्रेस सरकार इन सभी घोषणाओं को भूल गई। उन्होने कहा की जिन आदीवासी समाज के बदौलत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार स्थापित हुई है उसी आदीवासी समाज को कांग्रेस के राष्ट्रीय व राज्य के नेता हक छीन रही है।आदीवासियों के साथ शोषण व अन्याय करने वाली भूपेश सरकार साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में आदीवासी वर्ग के लिए ऐसा कोई कार्य नही किया जिसे वह गिना सके। उन्होने कहा की 2023 के आम चुनाव में कांग्रेस का जाना तय है। साथ ही सोमेश सोरी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है की गाँव गाँव शहर के अंतिम व्यक्ति के घर घर दस्तक दे कर प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी व नकामियों को बताने का समय आ चुका है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home