किसान के खेत में डबरी बनाई नहीं और पूरी रकम गटक ली

0
38
  • भेजरीपदर के सरपंच, सचिव, नरेगा अधिकारी का कारनामा
  • मस्टररोल में अपने रिश्तेदारों के नाम भरकर किया राशि का गबन
  • अर्जुन झा

बकावंड जनपद पंचायत बकावंड की अधीन ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरपंच, सचिव और अधिकारी मिलकर शासकीय धन की खूब बंदरबांट कर रहे हैं। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में वरिष्ठ अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। हो सकता है वरिष्ठ अधिकारी के संरक्षण में ही यह सारा खेल चल रहा हो। बकावंड ग्राम पंचायत में बाजार शेड निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण में धांधली का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि ब्लॉक मुख्यालय बकावंड से सटी हुई ग्राम पंचायत भेजरीपदर में डबरी के नाम पर भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आ गया है। इस ताजा मामले ने तो पूरे सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है।

भेजरीपदर पंचायत में बिना काम कराए ही लाखों रु. के वारे न्यारे कर दिए गए हैं। हमारे सहयोगी भुजबल बघेल ने बताया कि भेजरीपदर ग्राम पंचायत के किसान मनीराम कश्यप पिता स्व. धनसाय कश्यप के खेत में मनरेगा के तहत डबरी निर्माण कराने के लिए सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक ने राशि स्वीकृत करा ली। इसके लिए मनीराम से उसकी जमीन का नक्शा खसरा और ऋण पुस्तिका बी – 1 ले ली गई। इसी के आधार पर डबरी निर्माण का प्रकरण स्वीकृत कराया गया। लंबा अरसा गुजर जाने के बाद भी जब खेत में डबरी निर्माण शुरू नहीं कराया गया, तब मनीराम को शक हुआ। उसने किसी तरह पता लगा लिया कि उसके खेत में डबरी निर्माण के नाम पर फर्जी मस्टररोल बनाकर पूरी राशि आहरित कर ली गई है। बताया गया है कि मस्टररोल में सरपंच सामबती का नाम मजदूर के तौर पर दर्ज किया गया है। इसके अलावा रोजगार सहायक की माता सत्यवती और पिता घासीराम का नाम मजदूर के रूप में भरकर पूरी रकम गटक ली गई है। गांव के लेखनराम बघेल ने मामले की शिकायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावंड से की, लेकिन जांच तक नहीं कराई गई। शिकायतकर्ता लेखनराम बघेल ने 15 मार्च 2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावंड के समक्ष उपस्थित होकर मामले की जांच न कराए जाने का दुखड़ा रोया तो उसे यह कहते हुए कार्यालय से बाहर जाने के लिए कह दिया गया कि तुम्हें पैसा नहीं मिला है इसलिए शिकायत कर रहे हो। एक गंभीर मामले में वरिष्ठ अधिकारी का ऐसा रवैया साफ दर्शाता है कि अधिकारी के संरक्षण में ऐसा फर्जीवाड़ा किया गया है।