विधायक जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने साय का स्वागत किया

0
34

जगदलपुर शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्थानीय सर्किट हाउस में सीएसआइडीसी के चेयरमैन नंदकुमार साय का गर्मजोशी से स्वागत किया।

देर शाम दंतेवाड़ा प्रवास से लौटने पर साय का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर, फूलमाला पहनाकर , टीका लगाकर व कांग्रेस का गमछा पहनाकर किया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी सीताराम सेठिया, कुंज बिहारी पानीग्राही, गौरनाथ नाग, एमआईसी सदस्य राजेश राय, एल्डरमेन सुरेन्द्र झा, अमर सिंह, हरिश साहू, पार्षद सूर्या पाणि, कोमल सेना, संतोष सिंह, अवधेश झा, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकड़े आदि मौजूद थे। साय ने विधायक जैन से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों के बाबत चर्चा की। उन्होने पार्टी हित में समस्त जनों से जुटने तथा रीति-नीति के अनुसार कार्य करने कहा। साय ने मीडिया से भी चर्चा की।