- जवानों ने लकड़ी और पत्थरों से ग्रामीणों के लिए बना दिया पुल
बीजापुर:- तेज बारिश कि वजह से बासागुड़ा से जगरगुंडा मार्ग पर सिलगेर गांव के पास बना अस्थाई मिट्टी का पुल पानी में बह गया। जिससे सिलगेर और बेदरे गांव का संपर्क टूट गया। जिस वजह से यहां के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होने लगी। सिलगेर गांव में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इस बाजार में चिंतलनार, दोरनदर्भा, मिसीगड़ा, कुंदेड़, मंडीमार्का,उरसंगल और गोंडपल्ली से सैकड़ो ग्रामीण अपने जरूरत के सामानो को लेने के लिए पहुंचते हैं। इस पुल के टूट जाने की वजह से यहां के ग्रामीणों को बाजार पहुँचने में दिक्क़त हो रही थी। इसकी जानकारी सीआरपीएफ 229 बटालियन के कमांडेंट पुष्पेंद्र कुमार को मिली। कमांडेंट व मुख्तयार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी के आदेश पर सिलगेर में तैनात सीआरपीएफ बटालियन 229 कि ए और एफ कंपनी के जवानों ने ग्रामीणों के मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया। और पुल में तैनात रहकर ग्रामीणों की मददगार बने।
बीजापुर जिले के सरहद पर स्थित सिलगेर कैम्प के जवानों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर एक तरफ गांव वालों की सहायता की, वहीं नाला पार करने के लिए मोटी लकड़ी व बोल्डरों से अस्थाई पुल बना दिया। सीआरपीएफ 229 के जवानों के इस कार्य के ग्रामीण भी कायल हो गये। सीआरपीएफ जवानों के मदद से इस अस्थाई पुल के बन जाने से ग्रामीण साप्ताहिक बाजार सिलगेर में जा सकेंगे। और अपने और अपने जरुरत की चीज ले सकेंगे। इस अस्थायी पुल के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के सिलगेर कैंप में तैनात जवानों का विश्वास जीता तथा मददगार बनने के साक्षी बने।तर्रेम से जगरगुंडा तक सड़क निर्माण सीआरपीएफ के जिम्मे।तर्रेम से जगरगुंडा तक सड़क निर्माण का काम में तेजी लाने के लिए सीआरपीएफ कैंप स्थापित किये गये। जवानों के देखरेख में सुरक्षा में सड़क का निर्माण हो रहा है। गर्मी के समय सिलगेर के एक पहाड़ी नाला में आवागमन हेतु अस्थाई रूप मिट्टी का पुल बनाया गया था। ये पुल भारी बारिश से बह गया। अचानक बहने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ने पर सीआरपीएफ 229 द्वारा आनन फानन में लकड़ी का अस्थाई पुल बना दिया गया।
सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीणों के मददगार भी बनते जा जवान।
सिलगेर में तैनात 229 बटालियन के जवान नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ आम जनता के लिए भी बेहतर कार्य कर रहे है। जवानों के द्वारा सुरक्षा के साथ साथ मदद के लिए आगे आ रहे है।