अंदरूनी इलाको में भेंट मुलाकात करने पहुंचे उद्योग मंत्री लखमा

0
39
  • 12 जुलाई 2023 आज विकास अंदरूनी इलाको में पहुंच रहा – लखमा
  • सुकमा के लोग आज विकास के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं यह खुशी की बात है

जगदलपुर उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा बुधवार को सुकमा जिले के ग्राम निलावरम, चिचोरगुडा एवं मड़कमपारा के लोगों का हाल चाल जाना। साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे जानकारी ली। ग्रामीणों ने मंत्री लखमा का आत्मीय स्वागत किया। तेंदूपत्ता की नगद बिक्री से हो रहे लाभ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की तेंदूपत्ता पत्ता तोड़ना फायदे का काम है इसमे कम से कम समय मे अधिक से अधिक लाभ कमाया जा सकता है।

उन्होंने कहा की सुकमा जिला एक ऐसा जिला है जहां सबसे अधिक तेंदूपत्ता की नगद खरीदी की जाती है। वर्तमान में 2 करोड़ 27 लाख केवल सुकमा में तेंदूपत्ता तोड़ने वालो को भुगतान किया गया। आप सभी के मांग के कारण ही हमने बैंक में पैसा डालने के जगह पर नगद भुगतान का प्रावधान किया है। बैंक से हो रही परेशानियों से आप सभी को छुटकारा मिलेगा।ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को मंत्री से साझा किया जिसमें निलावरम में लोगो को पुल निर्माण, मुचड़ी रोड निर्माण की मांग की गयी, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उनकी मांगों को ध्यान से सुना और मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। चिचोरगुडा व मड़कमपारा में पानी टंकी की मांग की गयी जिसका तत्काल कार्यवाही करते हुए पानी टंकी निर्माण के लिए मंत्री ने अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, उपाध्यक्ष आईशा हुसैन, प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।