विधायक बेंजाम के समक्ष 120 ग्रामीण कांग्रेस में शामिल

0
59
  • भूपेश बघेल की योजनाओं और विधायक की कार्यशैली का असर

तोकापाल भूपेश बघेल सरकार की रीति नीति एवं चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम की कार्यशैली से प्रभावित होकर दरभा ब्लॉक के लगभग 120 ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश किया। विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के बाद के वापस आते ही विधायक राजमन बेंजाम अपने क्षेत्रा में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। बुधवार को बेंजाम दरभा विकासखंड पहुंचे थे। इस दौरान ग्राम मांदरकोंटा, चितापुर- 1 एवं चितापुर -2 के लगभग 120 ग्रामीणों ने भूपेश बघेल सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम की स्वच्छ छवि व उत्कृष्ट कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस दौरान विधायक बेंजाम ने नव प्रवेशी कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सब कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति पर खरे उतरेंगे और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सभी लोगों से आग्रह है कि भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को घर-घर पहुंचा कर ग्रामीणों को सभी योजनाओं की जानकारी दें।

विधायक ने रखा हमारा मान

कांग्रेस प्रवेश करने वाले ग्रामीणों का कहना है जबसे क्षेत्र में राजमन बेंजाम विधायक बने हैं, वे अंदरूनी इलाके में बसी ग्राम पंचायतों में भी सीसी सड़क, पुल पुलिया का कार्य लगातार करा रहे हैं। हमने विधायक कार्यालय में भी कुछ मांगों को लेकर विधायक से मुलाकात की थी, जिन्हे तत्काल स्वीकृति देकर हमारे भरोसे को कायम रखा है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी हीरालाल पटेल, सरपंच पति कड़मा महादेव, उप सरपंच मोती पोयाम, बेलसर बेसरा, चेतन नाग, रतनू बघेल, सुकदास बघेल, रामधार बघेल,सोनसाय कश्यप, चिंगू कश्यप, लक्ष्मीनाथ नाग, रामनाथ कश्यप, सोनाधर मंडावी, बलिराम कवासी, जयराम कुंजाम, लखमूराम नाग, कुरसो मौर्य, हनी बघेल समनाथ कश्यप, हिरमा कवासी, लखो मंडावी, तुलाराम सोड़ी, मोहन कुंजाम एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।