वनाधिकार पट्टे दिलाने के लिए विधायक जैन ने की पहल

0
111
  • बड़े बोदल के ग्रामीणों ने कहा- भूपेश है तो भरोसा है

जगदलपुर शुक्रवार को जगदलपुर ब्लॉक के बड़े बोदल के पचासों ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन से मुलाकात की। विधायक ने उनकी बातों को सुनने के बाद वनाधिकार पट्टा दिलाने अधिकारियों से चर्चा की।  जैन ने ग्रामीणों से कहा कि उनकी प्रत्येक समस्या का आज तक निराकरण किया गया है। गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हरसंभव कोशिश की गई है। सभी ग्रामीणों ने हर्ष जताते भूपेश है तो भरोसा है, का जयकारा भी लगाया।

विधायक  जैन ने ग्रामीणों से कहा कि हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग के आदिवासियों और वनवासियों के हितों का सदैव ध्यान रखा है। उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। आगे भी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की ही नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। आप लोगों के साथ हमेशा न्याय होगा। रेखचंद जैन की बातें सुनकर ग्रामीण भूपेश है, तो भरोसा है और भूपेश बघेल व रेखचंद जैन जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इस दौरान श्री जैन के साथ नीलूराम बघेल, वीरेंद्र साहनी, तुलाराम कश्यप समेत बड़े बोदल के सुभाष गावड़े, सुखराम, बोंडकू कश्यप, धनीराम कश्यप, बोंदू कश्यप, बलिराम कश्यप, आन्दो कश्यप, चिंगडू कवासी, मोंगू राम कश्यप व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।