नारायणपुर विधायक एंव छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के समक्ष प्रस्तुत किया आवेदन

0
85

विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए है। नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप की ओर से नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्र. 84 (अ.ज.जा.)सीट से दावेदारी के लिए पार्टी के समक्ष अपना आवेदन रविवार को प्रस्तुत किया । विधायक चंदन कश्यप ने अपना आवेदन नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन को दिया

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 17 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। विधायक की दावेदारी के दौरान समर्थन में बड़ी संख्या में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य नारायणपुर में मौजूद रहे।

 

नारायणपुर विधानसभा से विधायक चंदन कश्यप पहली बार वर्ष 2013 मे चुनाव लड़ा लेकिन उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा उसके बाद पुनः 2018 में उन्हें पार्टी से मैदान मे उतारा गया परिणाम यह हुआ कि पूर्व मंत्री केदार कश्यप को 2600 मतों के अंतर से हराया । 2023 के चुनाव मे नारायणपुर से विधायक चंदन कश्यप ने तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

इस दौरान नारायणपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनू नेताम,जिला प. उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी,सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जिला प. अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, शहर अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, पी.सी.सी.सदस्य राजेश दीवान, गजानंद पटेल, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद नैलवाल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोधन देवांगन, अमित भद्र, संजय रॉय, मोo तौहीद, गुड्डू राव, जे पी देवांगन, सुकमन कोर्राम, पिंटू गुप्ता, सुश्री सोनिका पोर्ते, सुश्री गंगादई शोरी एवं अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।