- 7 दिनों में कार्यवाही न होने पर पुनःआंदोलन की चेतावनीःसर्व आदीवासी स
- दशरथ यादव परिवार के 6,7 लोग शासकीय नौकरी में जांच की मांग
डौण्डी,21अगस्त खनिज न्यास निधि से डौंडी ब्लाक में कराए गए कार्यों की जांच सहित 13 सूत्रीय मांग को लेकर डौंडी में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई द्वारा 5 घँटे तक मथाई चौक में धरना प्रदर्शन किया गया सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष मोहन हिडको गंगाराम दर्रो जनक लाल ठाकुर नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि डीएमएफ मद की राशि का डोंडी ब्लॉक में बंदरवाट हो रहा है, जिसमें प्रशासन के मिली भगत भी स्पष्ट झलक रही है उनकी मांगों पर 7 दिन मे कार्यवाही नहीं होने पर वे लोग पुनः आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी आदीवासी समाज सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया जिसमें दल्लीराजहरा तथा भानूप्रतापपुर की ओर आवा जाही करने वाले वाहनों बंद रही इस दौरान प्रशासन की ओर से डेढ़ बजे एसडीएम सुरेश कुमार साहू ने आंदोलन कार्यों से चर्चा करके बताया कि उनके द्वारा दिए गए पत्र के जवाब में जिला पंचायत द्वारा जांच के लिए आदेश जारी किया गया है 15 दिन में जांच करके रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने की बात कर आंदोलनकारियों को आश्वस्त कर रहे थे, परंतु प्रदर्शन कारियों ने प्रशासन द्वारा उन्हें बार बार गुमराह करने की बात करते हुए आक्रोशित हो गए और तत्काल निर्णय की मांग कर रहे थे 3 बजे आंदोलनकारी मथाई चौक से उठकर डोंडी की सड़कों पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जा रहे थे
इसी दौरान डोंडी के थाना प्रभारी कैलाश मरई तथा आदिवासी समाज के युवाओं के मध्य जमकर तु तु मय मय विवाद की स्थिति निर्मित होने को आ गई डीएसपी की हस्तक्षेप से मामला ठंडा हुआ आदिवासियों की रैली जनपद कार्यालय पहुंचकर गेट के सामने आंदोलन पर बैठकर प्रसासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे परंतु जनपद मे कोई अधिकारी नहीं होने की सूचना पर 7 दिन बाद पुंन आंदोलन करने की बात नेताओं द्वारा की गई सर्व आदिवासी समाज द्वारा डौंडी नगर बंद तथा चक्का जाम की वजह से सोमवार को डौंडी की सभी दुकानें पूर्णता बंद रही साथ ही यात्रियों के डौंडी से भानुप्रतापपुर डोंडी से दल्ली राजहरा की ओर आने जाने वाले लोग बस स्टैंड से मथाई चौक तक पैदल बच्चों तथा समान को लेकर भटकते नजर आए आदिवासी समाज द्वारा जिन 13 सूत्री मांग है को लेकर आंदोलन किया गया था उसमें शासन के आदेशनुसार डोंडी ब्लाक के ग्राम पंचायत को 50 लख रुपए तक के स्वीकृत कार्य को पंचायत को देने तथा ठेकेदारी बंद करने डोंडी विकासखंड में खनिज न्यास निधि से कराए गए कार्यो की जांच करने खनिज विकास निधि से सुकड़ी गुहान शिल्प कला प्रशिक्षण के लिए ब्यय 49 लाख रुपये एवं सब्जी मसाला विकास प्रशिक्षण में एक करोड़ 96 लाख रुपए खर्च किया गया है उसकी न्याय संगत जांच करने डोडी ब्लॉक के आश्रम छात्रावास मे बिना विज्ञापन के भृत्य और रसोइया की भर्ती को निरस्त कर नये सिरे से भर्ती करने के साथ ही दशरत यादव जो वर्तमान में शिक्षक है जो की खुद अधीक्षक के पोस्ट में पदस्थ है व ग्राम पंचायत मरदेल के आश्रम अधीक्षक के प्रभार में है। इनके परिवार के 6 7 लोगों नेताओं के सिफारीश से शासकीय कार्य में भर्ती हुए है। दशरथ यादव के पुत्र डौण्डी के आदीवासी एकलव्य आश्रम का अधीक्षक है। सर्व आदीवासी समाज ने मांग किया की डौण्डी का एकलव्य आश्राम आदीवासी आश्राम है इस आश्रम में आदीवासी अधीक्षक की नियुक्ति होनी चाहिए साथ ही दशरथ यादव परिवार के 6 7 लोग शासकीय नौकरी में कैसे लगे इसकी भी जांच की मांग किये है।इसी के साथ आयरन और से प्रभावित लाल पानी से पटे हुए फाइंस की सफाई एवं प्रभावित लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने डौंडी ब्लाक के स्थानिक कार्य मे स्थानीय बेरोजगारों को 100 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने ब्लॉक के विभिन्न बांधो मे नाली निर्माण करने डोंडी मे राजस्व विभाग का पूरा सेटअप तथा उप पंजीयक कार्यालय को डौंडी में स्थानांतरित करने ब्लॉक में जर्जर हाई स्कूल के स्थान पर नए भवन का निर्माण कराने स्कूलों मे शिक्षकों की कमी पर सेटअप के आधार पर शिक्षक की व्यवस्थ करने डोंडी की रेलवे स्टेशन मार्ग को सुगम मार्ग बनाने तथा डोंडी मे विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मुख्य मांग है धरना प्रदर्शन में अनीता कुमेटी रेवा रावटे रोहित माहला राजेश रावटे बनवाली चिराम देवेंद्र सिन्द्रामे जितेंद्र नेताम गणेश सेवता नगर पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रूपेश नायक सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।