- हर योजना से करें पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित
- सांसद की अध्यक्षता में हुई दिशा समिति की बैठक
जगदलपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट के आस्था सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक से वर्चुअली जुड़े सांसद दीपक बैज ने कहा कि जिले में शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में वर्चुअली शामिल उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा प्रभारी मंत्री बस्तर जिला कवासी लखमा ने जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर सुलभता सहित विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में जगदलपुर के विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप और विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने भी जिले में जनहित की योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु अमूल्य सुझाव दिए।कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सांसद और प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करते हुए जिले में योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के लिए आश्वस्त किया। कलेक्टर ने इस दिशा में आवश्यक पहल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सर्वे ने अवगत कराया कि मनरेगा में इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 87 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में गत वर्ष स्वीकृत 154 सामुदायिक शौचालय निर्माण में 112 पूर्ण किये गए हैं और सेग्रीग्रेशन शेड निर्माण के 105 कार्यों में से 77 पूर्ण किये जा चुके हैं। इस वर्ष के स्वीकृत सभी कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत केंद्रीय पेंशन योजनाओं एवं राज्य शासन की पेंशन योजनाओं से कुल 58933 हितग्राहियों को पेंशन प्रदान की जा रही है। बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाओं, रूरबन मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भू -अभिलेख आधुनिकीकरण, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना, स्कूल शिक्षा विभाग, नगर पालिक निगम अंतर्गत संचालित आवास एवं पेयजल तथा स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में महापौर सफीरा साहू तथा दिशा समिति के सदस्य जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, डीएफओ उत्तम गुप्ता, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।