नारंगी नदी में हुआ बड़ा हादसा नदी पार करते वक्त मां समेत दो बच्चे बह गई एक 6 वर्षीय बच्ची को किया गया रेस्क्यू

0
33

भानपुरी – बस्तर जिले के भानपुरी क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा ग्राम पंचायत बाकेल अमलीगुडा के नारंगी नदी में मां समेत दो बच्ची बह गई. घटना रविवार सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने भानपुरी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. नदी में बहे तीन लोगों में से एक 6 वर्षीय बच्ची को रेस्क्यू कर पानी से बहार निकाल लिया गया है बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है वहीं पानी में डूबे मां और बच्ची की खोज जारी है रविवार को दिन भर खोजबीन किया गया देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना भानपुरी थाना क्षेत्र के अमलीगुड़ा एनिकट की है तीनों मां बेटी नारंगी नदी में तेज बहाव के बीच एनीकट के ऊपर से पार हो रहे थे तभी अचानक तीनों तेज बहाव में बह गए बताया जा रहा है कि मां चेरो कश्यप, बेटी सखी और परी कश्यप एनीकट के रस्ते नदी पार कर खेत की ओर जा रहे थे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तीनों की तलाश में जुट गई वहीं बच्ची को बचाने वाले बस्तर फाइटर के जवान रुपनाथ बघेल ने बताया सुबह रविवार सुबह बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर जवान नदी में कूद कर नदी में बही बच्ची परी कश्यप को बचा लिया है बच्ची ने मां और बहन के नदी में बहाने की जानकारी दी बाकि मां और बेटी को कोई पता नहीं चल सका है, दोनों की खोजबीन जारी है..