सात सूत्रीय मांग को लेकर बीजेपी का धरना प्रदर्शन,छ.ग. महामहिम राज्यपाल के नाम तहसील में सौंपा मांगो का ज्ञापन।

0
473

डौंडी:- भाजपा मंडल डौंडी एवं दल्लीराजहरा भाजपा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश की किसानों का धान खरीदी व राशि भुगतान मामले को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर किसान हित मे आवाज बुलंद किया तथा छ. ग.

महामहिम राज्यपाल के नाम मांगो का ज्ञापन तहसील कार्यालय में सौपा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is food-1-1024x690.jpg

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल डौंडी के पदाधिकारियों द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसते हुए उनकी विफलताओं को गिनाया। और कहा गया कि यह सरकार किसानों की खुशहाली का वादा कर सत्ता में आई है किंतु पिछले सत्र शासन की धान खरीदी व्यवस्था काफी लचर रही, आलम ये है कि इस सत्र का धान लगभग पककर तैयार हो

रहा लेकिन किसानों को पिछले सत्र के धान का पूरा मूल्य अब तक नही मिल पाया। राज्य की बीजेपी शासन काल मे किसानों को 24 घंटे की भीतर उपज का भुगतान होता रहा। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही छत्तीसगढ़ को डेढ़ गुना अधिक चावल खरीदने मद से 9 हजार करोड़ रुपये राशि प्रदान की घोषणा किया है अब सीजी शासन को किसानों का धान 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करना आवश्यक होगा। पिछले सत्र धान ख़रीदी को लेकर अनिश्चिता रहने से अफरा तफरी का माहौल के चलते किसानों से अपराधियो जैसा व्यवहार किया गया ऐसी स्तिथि इस बार नही होना चाहिए इसलिए समय रहते पूर्व सरकार की तरह एक नवंबर से धान

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

खरीदी शुरू हो। सरकार ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट वादा बावजूद किसानों का बकाया बोनस भुगतान नही किया जो किसानों के साथ विश्वासघात है। गिदावरी के बहाने शासन द्वारा किसानों का रकबा घटाने प्रयत्न हो रही जबकि किसानों का दाना दाना खरीदने की बात कही गई थी। पिछली बार धान परिवहन व भंडारण के नाम पर किसानों के साथ अत्याचार हुआ। अब केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाकर इससे आजादी दी गई है जिसकी घोषणा सीजी सरकार को कर किसानों को प्रताड़ित नही करनी चाहिए। प्रदेश के कांग्रेस शासनकाल में आत्महत्या की खबरे लगातार आ रही है,दायित्व तहत आत्महत्या किये समस्त किसानो को चिन्हांकित कर उनके परिजनों को मुआवजा तथा प्रदेश में बाढ़, अतिवृष्टि व अन्य आपदाओं से हुई नुकसान पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिया जाना चाहिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

भाजपा मंडल की राज्यपाल से ये प्रमुख मांगे।

सरकार धान कीमत की कुल राशि किसानों को एकमुश्त प्रदान करें। एक नवंबर से धान खरीदी शुरू होना चाहिए।प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदी की जावे। किसानों के दो वर्ष का बोनस भुगतान शीघ्र दी जावे। धान का रकबा कम करने की कवायद बंद हो। भंडारण- परिवहन के नाम पर किसानों की प्रताड़ना नही होनी चाहिए। पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जावे। इसी बिंदुओं पर मांग कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। उक्त धरना प्रदर्शन में डौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष झा,उपाध्यक्ष हितेश साहू,अनिता कमेटी,कुंती देवांगन,हिंचाराम साहू, महामंत्री भीषम टंडन,रामनारायण धनकर,कोषाध्यक्ष अजय चौहान,मंत्री योगेंद्र सिन्हा,भुखऊराम साहू,राधिका भारद्वाज,नीतू कोरेटी,हेमंत कोमरे, वरिष्ठ भाजपाई सोमेश साहू, होरीलाल रावटे,छगन यदु, मुकेश कौडों, राजेश रावटे,डौंडी नगरपंचायत अध्यक्ष सोमेश सोरी,पार्षद संजीव मानकर, रेखा चौहान,चांदनी दीक्षित, दल्लीराजहरा मंडल महामंत्री राकेश द्वेवदी,राजेश कांबले महेंद्र पिपरे,किरण सिन्हा,सुजीत झा,शंकर साहू, सुमित जैन निलेश श्रीवास्तव भूपेंद्र श्रीवास भगवान जयसवाल सहित डौंडी दल्लीराजहरा से बड़ी संख्या में भाजपाई जन उपस्थित थे।