सेक्टर व बूथ प्रभारियों को चुनाव के लिए रिचार्ज किया मौर्य ने

0
59
  • शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने ली नानगुर एवं दरभा ब्लॉक की बैठक

जगदलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं को रिचार्ज करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने 10 अक्टूबर को दरभा एवं नानगुर ब्लाक कांग्रेस कमेटियों की बैठक ली।
बैठक में मौर्य ने सेक्टर प्रभारियों और बूथ प्रभारियों को चुनाव में बेहतर परफॉरमेंस दिखाने के लिए जरुरी दिशा निर्देश और टिप्स दिए। जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने सेक्टर प्रभारियों व बूथ प्रभारियों को प्रत्येक बूथ की जिम्मेदारी प्रदान करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन -जन तक पंहुचाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के लक्ष्य के अनुरूप 75 प्लस के संकल्प के साथ काम करते हुए जगदलपुर विधानसभा सीट समेत बस्तर संभाग की सभी सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराना है। इसके लिए सभी को प्रण प्राण से जुट जाना होगा। आज से आप सभी घर घर जाएं और भूपेश सरकार के उल्लेखनीय कार्यों के बारे में लोगों को बताएं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। आप ही संगठन की असली ताकत हैं।


इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी फतेह सिंह परिहार, महामंत्री व दरभा ब्लाक प्रभारी अल्ताफ उल्ला खान, जिला सचिव मानसिंह बघेल, संयुक्त सचिव गुरमेल सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तुला कश्यप, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मुन्नालाल कश्यप, जयदेव नाग, केशव नाग, सामनाथ कश्यप, राजेश दास, चक्रधर कश्यप, भुलकुराम नाग, डमरूधर बघेल, मानसिंह बघेल, रामनाथ बघेल, जयराम नाग, महेश बघेल, सोनमत मौर्य, सहदेव कश्यप, मनीराम बघेल, मुन्नालाल कश्यप, सोनारूराम मरकाम, विजय कुमार नाग, बलिराम व नीलूराम बघेल ब्लॉक अध्यक्ष नानगुर, कमलचंद सेठिया महामंत्री, धनसिंह बघेल जनपद सदस्य, सेक्टर प्रभारी मुन्ना सेठिया, गंगाराम सेठिया सेक्टर प्रभारी, तुलाराम कश्यप, शेरसिंह सेठिया, सामनाथ नाग सेक्टर प्रभारी, लोकेश सेठिया, विजय ध्रुव सहित अन्य सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।