प्रभार विस क्षेत्रों में लखेश्वर बघेल ने बनाई जीत की रणनीति

0
68
  •  धमतरी, कुरुद और सिहावा क्षेत्र में ले रहे हैं सतत बैठकें

जगदलपुर धमतरी जिले के धमतरी, कुरुद और सिहावा विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी एवं बस्तर के विधायक तथा बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। वे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगातार बैठकें लेकर मतदाताओं को कांग्रेस की ओर आकर्षित करने के लिए टिप्स दे रहे हैं।

बस्तर विधायक एवं उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी लखेश्वर बघेल के धमतरी स्थित राजीव भवन पहुंचने पर धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। धमतरी जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में लखेश्वर बघेल ने पत्रकार वार्ता भी ली। पत्रकारों से चर्चा करते हुए लखेश्वर बघेल ने कांग्रेस की महत्वाकांक्षी गृहलक्ष्मी योजना पर प्रकाश डालते कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को सालाना 15 हजार हजार रु. देने की घोषणा कांग्रेस ने की है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों का भी जिक्र किया। विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रभार वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों कुरुद, धमतरी व नगरी में प्रत्याशियों एवं वरिष्ठजनों से मुलाकात कर रणनीति तैयार की। उन्होंने तीनों सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मत दिलाने हेतु लोगों से अपील की। इस दौरान को आब्जर्वर दिनेश यदु, विजय देवांगन, डॉ. शिल्पा देवांगन, शरद लोहाणा, चंपा ठाकुर, उत्तम नाइक, श्याम कुमारी ध्रुव, शोभाराम मारकंडे, गोपाल कश्यप, रामया राम, सोनाधर, राजेश कुमार, मेघनाथ नेताम, जोगेश एवं जनप्रतिनिधि, नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।