सैय्यद वली आजाद – नारायणपुर – 14-Oct-2020
जिले के कई गांवों में अंग्रेजी एवं देशी शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिससे गांवों का महौल खराब हो रही है–सुजीत ठाकुर जिला उपाध्यक्ष नारायणपुर ।
जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा कि नारायणपुर जिले के सरकारी शराब दुकान में कुछ मदिरा प्रेमीयो ने जाकर पता लगया व खरीदी की तो पता चला कि सभी प्रकार के विदेशी और देशी शराब की अंकित मूल्य से अधिक दाम पर बेची जा रही है और बिल भी नही दे रहे है । शराब बेचने वाले सेल्समेन से इस संबंध में पुछने पर उनके द्वारा शराब आनलाइन बेचने की बात कही और इसका रेट भी आनलाइन आता है कहा गया। अंकित मूल्य से इसका कोई मतलब नहीं टूट-फूट की भरपाई के लिये ऐसा किया जा रहा है । शराब दुकान की सी सी टी वी कैमरा भी बंद पड़ी हुई है। शराब दुकान के बाहर बेची जाने वाले शराब की सुची का अवलोकन करने से पता चला कि कई शराब का नाम ही सूची में नहीं है और शराब बेची जा रही है।
सुजीत ठाकुर ने कहा कि जिले के विदेशी एवं देशी शराब अवैध तरीके से बेची जा रही है जिससे गांवों का महौल खराब होते जा रही है। हमने प्रेस के माध्यम से पहले भी अवगत करा चुके है
अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराब बंदी का वादा करने वाली भुपेश बघेल सरकार को दो साल होने जा रहा है इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। कोरोना महामारी जैसे समय में भी बिना कोविड के नियम का पालन करते हुए शराब बेच रही। भुपेश बघेल जी पुछना चाहते हैं कि शराब दुकान में कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं फैलता ।
शराब की अंकित मूल्य से अधिक दाम पर लगातार प्रेस व मिडिया के माध्यम से अवगत कराते आने के बाद भी अधिक दाम लिया जा रहा है साथ ही गांव-गांव में अवैध विदेशी और देशी शराब की ब्रिकी पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। जिसकी संपूर्ण जावबदारी शासन प्रशासन की होगी।