आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकर करते हुए बताये कि दिनांक 24.05.22 के रात्रि करीब 11:00-12:00 के मध्य रात्रि करीबन आरोपीगण अपने दोस्तो (01 ) सुरज पासवान पिता स्व. रामबसावन उम्र 21 साल साकिन पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (02) अरसद अली पिता कुरबान अली उम्र 21 साल साकिन राजाबाड़ा मंच वार्ड पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के साथ मिलकर प्रार्थी व राहगीरों के पास रखे 05 नग मोबाईल किमती 34,000 रू. एवं नगदी रकम 1500 रू. को चाकु दिखाकर, लुटकर ले गये थे। आरोपियों द्वारा राहगीरों से लुटे हुए 02 नग मोबाईल को आरोपी 01 अमन खान उर्फ अमन रक्सेल 02. नवीन सोनी उर्फ आशु सोनी उर्फ नेपाली से बरामद किया गया है एवं आरोपीगणों को दिनांक 11.12.23 को गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। पूर्व में 02 आरोपीगण सुरज पासवान और अरसद अली की गिरफ्तारी हो चुकी है।
प्रकरण को सुलझाने में निरीक्षक सुनील तिर्की, उपनिरीक्षक धनेश्वर साहू, आर. 318 खिलावन, आर. 231 रवि निर्मलकर का विशेष योगदान रहा है।