बस्तर के कॉलेजों में लागू की जाए राष्ट्रीय शिक्षा नीति : ध्रुव

0
31
  •  अभाविप ने महेंद्र कर्मा विवि के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बस्तर संभाग के कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की मांग उठाई है। इस संबंध में आज अभाविप की बस्तर जिला इकाई द्वारा शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर के कुलपति को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

अभाविप प्रदेश सहमंत्री व जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय एवं प्रदेशभर के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में लागू होनी चाहिए।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 29 जुलाई 2020 को भारत सरकार की कैबिनेट द्वारा पारित की गई थी। केंद्र सरकार द्वारा यूजीसी एवं शिक्षा मंत्रालय की संस्तुति के आधार पर यह लागू की गई थी। केंद्र सरकार के आदेश के बाद भी पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनीतिक करणों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू नहीं किया। इसके चलते हमारा प्रदेश लगातार शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो जाने से शिक्षा के क्षेत्र में नि:संदेह कीर्तिमान स्थापित होगा। शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। शैलेष ध्रुव ने कुलपति से आग्रह किया कि महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के अधीन सभी महाविधालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने की दिशा में त्वरित कदम उठाए जाएं। इस दौरान परिवेद, अश्विन, कितेश, प्रशांत, नवीन पटेल, मयंक, कोमेश, रौशन समेत अन्य अभाविप के पचासों कार्यकर्ता उपस्थित थे।