बेमिसाल मॉडलों से विद्यार्थियों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा

0
23
  •  सक्सेस कान्वेंट में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

जगदलपुर निजी स्कूल प्रबंधकीय संगठन तथा सक्सेस कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान मेला का आयोजन सक्सेस कॉन्वेंट के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री धर्मपाल सैनी थे।

कार्यक्रम में निजी स्कूल प्रबंधकीय संगठन के सभी संचलक उपस्थित थे। विज्ञान प्रदर्शनी में बस्तर जिले के 20 निजी स्कूलों के छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में हुआ। जूनियर वर्ग में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के छात्रों तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक स्कूल के सर्वश्रेष्ठ 3 मॉडल कार्यक्रम में रखे गए थे। स्वागत भाषण में वायपी नाथन ने मानव जीवन में विज्ञान की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रसिद्ध वैज्ञानिकों से जुड़े रोचक किस्से सुनाए तथा बच्चों को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।अध्यक्षीय भाषण में पद्मश्री धर्मपाल सैनी ने सारे स्कूलों को एक मंच पर लाने के लिए समिति के सचिव नीलोत्पल दत्त को शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहेंगे। ताकि ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ शहरी छात्र,- छात्राएं भी एक दूसरे से मिलकर ज्ञान का आदान- प्रदान कर सकें। सीनियर वर्ग में सक्सेस सक्सेस कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र तथा विद्यापति अकादमी के छात्र ने क्रमशः दृष्टिहीन लोगों के लिए स्टिक तथा स्मार्ट होम प्रोजेक्ट के लिए संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सक्सेस कान्वेंट के ही छात्र ने इलेक्ट्रीसिटी जनरेटर का मॉडल प्रदर्शित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गुरु नानक पब्लिक स्कूल का छात्र रॉकेट, सेटेलाइट लांचर के उत्कृष्ट मॉडल का प्रदर्शन कर तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में प्रथम तथा द्वितीय स्थान इंडियन पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान आरआर एकेडमी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के निर्णायक विश्व मोहन मिश्रा, मनीष अहीर व जी. राजेश थे।