क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाएं : राजकुमार महतो

0
32
  •  जगदलपुर में दिख रहा है क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच
    जगदलपुर ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके 6वें दिन का प्रथम मैच मेटगुड़ा इलेवन और 5वीं बटालियन के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर मेटगुड़ा टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। 5वी बटालियन की टीम शुरू से ही तेज बैटिंग कर रही थी। सन्नी ने मात्र 11गेंद में 34 रन बनाए। 5वी बटालियन की टीम ने 12ओवर में 6 विकेट खोकर 75 रनों का स्कोर खड़ा किया। मेटगुडा इलेवन टीम ने छह ओवर में ही 6 विकेट खोकर 76 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा मैच तितिरगांव और हेड शूटर के मध्य हुआ। तितिर गांव की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 रन 11ओवर में 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

हेड शूटर की टीम तेज बैटिंग कर 6 ओवर में ही लक्ष्य पार कर मैच जीत लिया। शंकर ने 10 गेंद में 30 रन और सूरज ने 6 गेंद पर 12रन बनाए। तीसरा अंतिम मैच सेमलनार इलेवन और सोटो इलेवन के मध्य खेला गया।सोटो इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की और 12 ओवर में 110 रन बनाए।सोटो इलेवन के ओम, अजय, और आलोक ने जबरदस्त बॉलिंग की और सेमलनार की टीम 10 रनों पर ही निपटा दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ खिलाड़ी राजकुमार महतो ने देते हुए कहा कि बस्तर के खिलाड़ियों को क्रिकेट को कैरियर के रूप में अपनाना चाहिए। रणजी ट्रॉफी को लक्ष्य बनाकर खेलना चाहिए। वहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो भारतीय क्रिकेट की टीम में जरूर शामिल हो जाएंगे और बस्तर जिले का नाम रोशन करेंगे। मैच के अंपायर पंकज मूर्ति, अभय माने, मोहम्मद साहिबा, अभिषेक बनिक, हर्ष पांडे व हरेंद्र राजपूत थे। खेल का संचालन सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजेंद्र डेकाटे के मार्गदर्शन में राजकुमार महतो, जोगेंद्र ठाकुर, सुनील पिल्ले, कोटेश्वरा राव नायडू, वेदप्रकाश सोनी, चंद्रमोहन वर्मा, राजेश देशमुख, मनोज साहू, अविनाश सेठ, सागर शर्मा, दीपक यादव द्वारा किया जा रहा है।