एनएमडीसी में जल्द लागू होगा पुनरीक्षित वेतनमान

0
11
  • खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस्पात मंत्री से की मुलाकात 

किरंदुल किरंदुल एवं बचेली शाखा खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद महेश कश्यप के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में दिल्ली जाकर उद्योग भवन में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से भेंट की। मंत्री से एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित पुनरीक्षित वेतनमान एवं श्रमिक हितों के अन्य मुद्दों पर सविस्तार चर्चा की गई। साथ ही केंद्रीय इस्पात मंत्री को मांग पत्र सौंपा गया, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री ने खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के पदाधिकारियों के सामने ही अपने मातहत अधिकारियों को इस विषय पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया। सांसद महेश कश्यप द्वारा खदान मजदूर संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल एवं बचेली की मांगों के बारे में केंद्रीय इस्पात मंत्री से सविस्तार चर्चा करते हुए मांगों की पूर्ति के लिए तार्किक और विधिसम्मत एवं सारगर्भित तरीके से बातें रखीं। जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री ने मांगों की पूर्ति के लिए पूर्णतः आश्वस्त किया। खदान मजदूर संघ शाखा किरंदुल के अध्यक्ष बी. दिल्ली राव, सचिव महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, बसंत जांगड़े, दानेश्वर जोशी ने भी अपनी बातें केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री के समक्ष रखी। वेतन पुनरीक्षण सहित समस्त मांगो का शीघ्र ही निराकरण करने की बात केंद्रीय इस्पात मंत्री द्वारा कही गई। खदान मजदूर संघ शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एनएमडीसी कर्मचारियों के विगत 3 वर्षों से लंबित वेतन पुनरीक्षण संबंधी मामले के समाधान को लेकर त्वरित कार्रवाई हेतु केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बस्तर लोकसभा के सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, विधायक चैतराम अटामी के प्रति संघ ने आभार व्यक्त किया है तथा सहयोग हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सत्यजीत चौहान, नंदलाल मुड़ामी, किरंदुल एवं बचेली मंडल अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।