सुकमा -दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय 5 लाख के ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

0
28
  •  छत्तीसगढ़ शासन की नीति और सुकमा पुलिस के पूना नर्कोम अभियान का असर

जगदलपुर नक्सल संगठन में 18 वर्षो से सक्रिय रहे पांच लाख के ईनामी नक्सली ने सोमवार को सुकमा में आत्मसमर्पण किया। इस नक्सली के खिलाफ दंतेवाड़ा जिले में 11 एवं सुकमा जिले में 2 मामले दर्ज हैं। नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने मे जिला बल सुकमा का रहा विशेेष योगदान रहा।

 

सुकमा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन ने ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘पूना नर्कोम अभियान नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार, बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य व एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष मुचाकी मुकेश उर्फ राजा उर्फ रतन पिता स्व. हुर्रा उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी सोपीरास थाना गादीरास जिला सुकमा ने आज 5 फरवरी को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में उत्तम प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटरर्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।समर्पित नक्सली को शासन की नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

समर्पित नक्सली की हिस्ट्री

आत्म समर्पण करने वाले नक्सली की हिस्ट्री का भी खुलासा हुआ है। बताया गया है कि वह वर्ष 2005 से 2007 तक बुरगुम पंचायत बाल संगम सदस्य, वर्ष 2008 से 2009 तक कांगेर घाटी एलजीएस पार्टी सदस्य,

वर्ष 2010 में जनवरी से जून तक प्लाटून नंबर 24 पार्टी सदस्य, वर्ष 2010 जुलाई से 2011 जुलाई तक दरभा डिवीजन टीडी पार्टी सदस्य, वर्ष 2012 में अगस्त से 2013 तक नक्सल संगठन छोड़कर घर में निवासरत था।इसके बाद वह फिर सक्रिय हो गया। वह 2014 से 2017 तक बुरगुम पंचायत जीपीसी सदस्य, वर्ष 2018 से 2021 तक दरभा डिवीजन एक्शन टीम डिप्टी कमांडर, 2022 से अब तक मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य, एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में काम करता रहा।