नशीली सिरप और कैप्सूल्स बेचने वाला सुकमा में नोटरी काम करने वाला अधेड़ गिरफ्तार

0
41
  • बोधघाट थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में पकड़ा गया आरोपी
  • सुकमा से नशीली दवाएं लाकर बेचता था अधेड़
    जगदलपुर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध रूप से नशीली दवाई कैप्सूल व सिरप विक्रय करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।
    एक व्यक्ति द्वारा सुकमा से नशीली दवाएं कैप्सूल व सिरप लाकर जगदलपुर में विक्रय करने की जानकारी बोधघाट पुलिस को मिली थी। थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस स्टैंड जगदलपुर में अनिल मल्ल पिता एसएन मल्ल को पकड़ा। उसके पास से 400 नग कैप्सूल और सिरप की 83 नग शीशियां, नकद रकम रु.2,940 रू. एवं मोबाइल फोन जप्त किए गए। 47 वर्षीय अनिल मल्ल मदर टेरेसा वार्ड जगदलपुर का निवासी है।आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 21 (ग) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को पकड़ने में बोधघाट थाने की
    निरीक्षक कविता धुर्वे, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर व अमित सिदार, सहायक उप निरीक्षक छुबि ठाकुर, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, पवन श्रीवास्तव, आरक्षक प्रकाश, युवराज, सुरेश, यशवंत सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।