डौंडी – ग्राम पंचायत गुदुम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परिवार गुदुम एनएसएस वरिष्ठ स्वयंसेवक नंदकिशोर के मार्गदर्शन में आज साइबर क्राइम एवं महिला एवं बाल अपराध से जुड़े अपराधों की जानकारी देने डौंडी थाना प्रभारी टी आई अनिल ठाकुर एवं अरविंद साहू राकेश यादव द्वारा
बेटियों को सुरक्षित रहने प्रेरित किया बहुत सी उनकी उपयोग के लिए जानकारी बताया कि उन्हें रहना है कोई भी परेशानी हो अपने माता-पिता को या पुलिस थाने में बताना है ऐसे विभिन्न महिला अपराध एवं बाल अपराध के बारे में टीआई अनिल ठाकुर ने बेटियों को बताया मोबाइल का सही उपयोग करें किसी व्यक्ति द्वारा अभद्र बातें कहना गलत इशारे करना गलत
गलत इशारे करना इन सब बातों को सहन करना नहीं है बल्कि अपने माता-पिता को और थाने में आकर इन सब बातों को सहन करना नहीं है बल्कि अपने माता पिता को और थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करना है जिसे उस व्यक्ति पर कुछ उचित कार्यवाही किया जाएगा सभी बेटियों ने
बातों को ध्यान सुना एवं समझा एवं आगे सतर्कता रखने का प्रण किया उपस्थित बेटियां उपसरपंच श्रीमती रजवंती श्रीमती दामिनी तारम रागिनी सीमा नम्रता पूजा प्रिया कुंज आसिफ दुर्गा विभा यमुना भावना बबीता हिना लीना बेटियां उपस्थित रहे |