चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, बाल बाल बचे सवार और चालक

0
697
  • स्कार्पियो हो गई खाक, सब्जियों का बन गया भर्ता 

अर्जुन झा

जगदलपुर बस्तर के किलेपाल के पास एक स्कार्पियो वाहन में भीषण आग लग गई। हादसे में करीब पांच लोग बाल बाल बच गए, मगर आग से स्कार्पियो पूरी तरह खाक हो गई और उसमें रखी सब्जियों का भर्ता बनगया।

मिली जानकारी ग्राम पंचायत चिड़पाल से सब्जी लेकर स्कॉर्पियो सीजी 18 डी 0409 में सवार होकर कुछ लोग साप्ताहिक बाजार कोड़ेनार जा रहे थे। इसी दौरान दिलमिला पेट्रोल पंप के पहले स्कार्पियो के सेंसर से अचानक चिंगारी के साथ धुंआ उठने लगे। धुआं उठते देख चालक हरीश कुंजम (34 वर्ष) ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी। आनन फानन में स्कार्पियो से सभी सवारियां उतर गईं। लोग अपने पास रखी बोतलों और बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, मगर आग बुझाने में वे नाकाम रहे। कुछ देर बाद ही स्कॉर्पियो में आग लग गई और स्कार्पियो पूरी तरह से जल के राख हो गई। स्कार्पियो की पिछली सीटों और फ्लोर पर रखी सब्जियां भी जल गईं। स्कार्पियो सवार सभी लोग अपनी बाड़ियों में उगी सब्जियों को बेचने के लिए कोड़ेनार के साप्ताहिक बाजार में जा रहे थे। स्कार्पियो में चालक हरीश कुंजाम के साथ उसकी पत्नी अंजली 22 वर्ष, बेटी अनुकृति 2वर्ष, मिटकी 45 वर्ष, भुसको 35 वर्ष सवार थे। ये सभी चिड़पाल स्कूल पारा के निवासी हैं। कोड़ेनार थाना के सहायक उप निरीक्षक बलवीर ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी, मगर देखते ही गाड़ी जलकर खाक हो गई थी। पुलिस कुछ कर पाते उसके पहले सवारी सही समय पर निकल गए थे एक ही गांव के थे सभी सुरक्षित हैं।