पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के निर्देशन में थाना डोंडी के मोबाइल शॉप में हुए चोरी का खुलासा

0
519
  •  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ,दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा चलाए जा रहे साइबर प्रहरी अभियान के तहत व्हाट्सएप ग्रुप से मिला चोरी के आरोपियों का सुराग ।
  • पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के निर्देशन में थाना डोंडी के मोबाइल शॉप में हुए चोरी का खुलासा
  • साइबर प्रहरी अभियान के तहत तैयार व्हाट्स एप ग्रुप से मिला चोरी के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग दो अपचारी बालक सहित दो अन्य आरोपी गिरफ्तार।
  • आरोपियों के कब्जे से 17 नग मोबाइल हैंड सेट बरामद
  • साइबर सेल टीम बालोद एवम थाना डोंडी की रही विशेष भूमिका ।
  •    पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद  एस . आर. भगत के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नायक व नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा डॉ चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना डोंडी क्षेत्र के डोंडी गांधी चौक आर के मोबाइल शॉप में हुए मोबाइल चोरी के प्रकरण में दो अपचारी बालक सहित दो अन्य आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 नग मोबाइल सेट बरामद किया गया है।

 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02/03.02.24 की दरमियानी रात गांधी चौक डोंडी के आर के मोबाइल शॉप का शटर का ताला तोड़ कर उसके शॉप में रखे 17 नग मोबाइल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था जिस पर प्रार्थी राजेंद्र जैन की रिपोर्ट पर थाना डोंडी में अपराध क्रमांक 11/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु साइबर सेल टीम बालोद एवम थाना डोंडी को निर्देशित किया गया था। जिसमे टीम द्वारा घटना स्थल जाकर वहा आप पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा का फुटेज को बारीकी से देखा गया। जिसमे कुछ संदेहियों का चिन्हांकित किया गया, सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज को साइबर प्रहरी अभियान के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया, जिससे मुखबिर से सूचना मिला कि दो अपचारी बालक के द्वारा उक्त शॉप में मोबाइल चोरी करना बताया ,जिस पर टीम द्वारा चोरी के दो अपचारी बालक को पकड़ कर चोरी के मोबाइल को खपाने वाले दो अन्य आरोपी 1.अपचारी बालक 2. अपचारी बालक 3. चंद्रेश भूआर्य पिता सहदेव भूआर्य पता खैरवाही वर्तमान पता गुडयारी रायपुर 4. शशिकांत पिता ईश्वर लाल पता गुडुम डोंडी को विधिवत गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 नग मोबाइल हैंड सेट बरामद किया गया है। अपचारी बालक एवं बालिक आरोपियों के द्वारा पूर्व में ग्राम भारीतोला स्कूल में हुए कंप्यूटर चोरी के घटना को अंजाम दिया गया था अपराध क्रमांक 225/23 धारा 380.457 दर्ज हुआ था।

 

उक्त प्रकरण में आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी डोंडी निरीक्षक मुकेश सिंह, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जोेगेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, विवेक शाही, आरक्षक आकाश सोनी,पूरन देवांगन, आकाश दुबे, विपिन गुप्ता, संदीप यादव, राहुल मनहरे और थाना डोंडी से प्रधान आरक्षक विष्णु तारम की सराहनीय भूमिका रही है।