दल्लीराजहरा – कुछ माह पूर्व दहेज़ प्रताड़ना से क्षुब्ध नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी | मृतिका का पति रेलवे कर्मचारी है और वह वार्ड क्र 26 में निवास करता था | मृतिका ने अपने ससुराल में ही आत्महत्या की थी | घटना के सम्बन्ध में मृतिका के पति द्वारा पवन कुमार सिंह दिनांक 10.03.2020 को थाना राजहरा आकर सुचना दिया कि उसकी पत्नी संजना सिंह ने अपने घर
में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है कि सूचना पर थाना राजहरा, जिला-बालोद (छ.ग.) मर्ग कमांक 12/20, धारा-174 जाफो. कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की मृतिका नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा पंचनामा कार्यवाही किया गया। शव का पी. एम. कराया गया है कि मर्ग जांच पर गवाहों एवं परिजन के कथन तथा जांच पर
पाया गया कि मृतिका संजना सिंह की शादी माह 06/2019 में पवन कुमार सिंह के साथ हुआ था। आरोपी पवन कुमार सिंह एवं उनके परिवार वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मृतिका को परेशान किया जाता रहा। घटना के पूर्व मृतिका के पति पवन कुमार सिंह एवं उनके रिश्ते नातेदारों द्वारा बतौर दहेज कार लेने हेतु दस लाख रूपये का मांग किया गया था, जिसमें पीड़ित पक्ष द्वारा आठ लाख रूपये देने के बाद भी मृतिका को परेशान किया गया, जिससे मृतिका परेशान होकर दिनांक 10.03.2020 को अपने घर में फांसी लगाने से मृत्यु हो गई।
मर्ग के प्रकरण की जांच पर अपराध का घटित होना पाये जाने पर थाना राजहरा में अपराध कमांक 270/2020, धारा 304 बी भादवि. कायम किया गया तथा जांच दौरान धारा 34 भादवि. जोड़ी गई। घटना के पश्चात् सभी आरोपीगण अपने घर से फरार हो गये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला-बालोद के दिशा-निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा
अब्दुल अलीम खान के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक कृष्णा शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक लता तिवारी, आरक्षक एस कुमार साहू, आरक्षक थामसन पीटर, आरक्षक वीरेन्द्र भुआर्य की टीम जिला वैशाली बिहार जाकर आरोपीगणों का पता तलाश किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी इंदु देवी को जिला वैशाली बिहार में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 21.10.2020 को प्रकरण के अन्य आरोपी दिनेश प्रसाद सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के दो आरोपी अब तक फरार है, जिनकी तलाश जारी है।