- कोंडागांव नगर पालिका में शासकीय धन का दुरूपयोग
कोंडागांव नगर में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास लगभग 7 लाख रुपए की लागत से निर्माण हो रहे यात्री प्रतीक्षालय में भ्रष्टाचार की परते उधड़ने लगी हैं। कमीशन का खेल इस कदर चल रहा है कि जहां जरूरत ही नहीं वहां पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है। यह औचित्यहीन ही नहीं, बल्कि शासन के धन का खुला दुरूपयोग भी है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले इस कार्य की स्वीकृति मिली थी और संबंधित ठेकेदार को निर्माण का जिम्मा दे दिया गया था। लेकिन आज तक कार्य पूर्ण तो हुआ नहीं, बल्कि इसमें खामियां सामने आने लगी हैं।बता दें कि स्थानीय नगर पालिका परिषद कोंडागांव में लाखों करोड़ों का निर्माण या तो चल रहे हैं या प्रक्रियाधीन हैं। परंतु कमीशन के खेल में अधिकारी और कर्मचारी यह भूल गए कि किस काम की आवश्यकता कब और कहां होनी चाहिए व उसकी लागत भी कितनी होनी चाहिए। ऐसा ही हो रहा है लोक निर्माण विभाग के समीप बन रहे यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण में। उस स्थान पर यात्री प्रतीक्षालय आवश्यकता बिल्कुल नहीं है।