शिक्षिका वंदना बघेल के जन्मदिन पर डीएव्ही स्कूल उलनार में न्योता भोज

0
81
  • बच्चों को परोसा गया पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन

जगदलपुर राज्य के स्कूली बच्चों को अब मिड डे मील में दाल चावल के साथ ही स्वादिष्ट भोजन देने की योजना से छात्रों को लाभान्वित करने के लिए डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की शिक्षिका वंदना बघेल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय में न्योता भोज का आयोजन किया। न्योता भोज में विद्यार्थियो को खीर-पूरी, मटर आलू की सब्जी और टमाटर चटनी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। शिक्षिका वंदना बघेल को प्राचार्य मनोज शंकर, सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने जन्मदिन की बधाई दी। न्योता भोज में बच्चों के साथ विद्यालय के प्राचार्य मनोज शंकर, शिक्षक राजेश यादव, बलराम सोनकर, देवसिंह नेताम, शिक्षिका काजल कश्यप, तृप्ति नायक, किरण आचार्य, अनिता पटेल, सुप्रिया डे, दीपिका यादव, सुमन देवांगन, वंदना बघेल, रागिनी पाणिग्रही, विजयलक्ष्मी साहू, उर्मिला ठाकुर ने भी भोजन ग्रहण किया। बच्चों की परीक्षा का आज अंतिम दिन था। परीक्षा संपन्न होने के बाद न्योता भोज ग्रहण कर बच्चे उत्साहित नजर आ रहे थे।