- स्कूलों की मॉनिटरिंग लगातार कर रहे हैं बीईओ
लोहंडीगुड़ा नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही राज्य से प्राप्त दिशा निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन के अनुरूप लोहंडीगुड़ा विकासखंड में शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु स्कूलों की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में खंड शिक्षा अधिकारी अजय शर्मा ने स्कूलों का निरीक्षण किया।
स्कूलों में जो भी कमियां दिखाई दीं, उन्हें बीईओ श्री शर्मा ने तत्काल दूर करने हेतु प्रधान अध्यापक को निर्देशित किया। जो बच्चे स्कूल में अनुपस्थित हैं, उनके पालकों से संपर्क कर उनकी स्कूल में उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही पाठ्य पुस्तक, गणवेश के वितरण स्थिति की जानकारी ली गई। सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश प्राप्त हो चुके हैं । शिक्षकों से कहा गया कि अप्रवेशी एवं शाला त्याग बच्चों को तत्काल प्रवेश देकर जानकारी उपलब्ध कराएं। पालकों से निरंतर संपर्क रखें जिससे बच्चे शाला त्यागी न हो सकें।स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में विषय वार कक्षावार विद्यार्थी सूचकांक की अनिवार्यता निश्चित की गई है। इससे निरीक्षण कर्ता द्वारा बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन किया जा सकेगा। शिक्षकों को अध्यापक दयनंदानी प्रतिदिन लिखने के भी निर्देश दिया गया है। ताकि कार्ययोजना अनुरूप कक्षा अध्यापन किया जा सके। एफएलएन का प्रशिक्षण सभी प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों ने प्राप्त किया है। प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की क्वालिटी पूर्वक शिक्षा किस प्रकार दी जा सके, यह अवगत कराया गया। इसका शत प्रतिशत पालन शिक्षक स्कूलों में करें और एलिमेंट्री एजुकेशन बच्चों को रचनात्मक ढंग से देवें।
बलवाड़ी में निर्धारित लक्ष्य के बच्चों को शत प्रतिशत प्रवेश देते हुए उन्हें दो घंटा अध्यापन कराने हेतु अधिकृत शिक्षकों से भी चर्चा कर रचनात्मक ढंग से अध्यापन हेतु प्रेरित किया गया है। सभी शिक्षकों को शाला समय का कड़ाई से पालन करने एवं मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार उपलब्ध कराने हेतु स्व सहायता समूह को अवगत कराया गया। किचन गार्डन बनाने तथा स्कूल के आंतरिक विद्युतीकरण को दुरुस्त करने का भी निर्देश शिक्षकों को दिया गया। निरीक्षण के दौरान खंड स्त्रोत समन्वयक पीलाराम सिन्हा, संकुल समन्वयक अमित अवस्थी, गुण सागर जोशी, श्याम पांडे उपस्थित रहे।