लूट के दो आरोपियों को भानपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
80
  • सोनारपाल और देवड़ा के रहने वाले हैं आरोपी
  •  तीसरे आरोपी की की जा रही है तलाश और पहचान

जगदलपुर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना भानपुरी में अमित कुमार पात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 जुलाई की दरमियानी रात जगदलपुर से वह दोस्त के साथ मोटर साइकिल से बड़े आमाबाल जा रहा था। सम्राट ढाबा में कुछ देर रुककर वह दोस्त विजय वैष्णव के घर के लिए रवाना हुआ। इसी बीच तीन लोग मोटर साइकिल से पीछा करते हुए बड़े उसे आमाबाल मोबाइल दुकान के पास रोक लिया और मारपीट करते हुए अमित की बाईक, मोबाइल फोन और तीन हजार रुपए लूटकर भाग गए। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से लूटी गई मोटर साइकिल, मोबाइल फोन 2950 रुपए घटना में प्रयुक्त आरोपी की मोटर साइकिल, लोहे का कड़ा जप्त किया गया। आरोपी दिनेश नायक पिता मधु राम नायक निवासी सोनारपाल और पूरन यादव पिता तुलाराम यादव निवासी देवड़ा पानारापारा भानपुरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक राकेश राठौर, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, शत्रुहन नाग, प्रधान आरक्षक सुंदर बघेल, उमेश चंदेल, भूपेंद नेताम तथा आरक्षक छबि सोम, ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप कश्यप, सरोज सेठिया ने अहम भूमिका निभाई।