रायपुर – छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बिक्री को लेकर डीजीपी अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों आईजी और एसपी को सख्त निर्देश दिया है कि अवैध शराब बिक्री या परिवहन करने वालों पर सख्त कारवाई करें और यदि कोई भी अधिकारी उसमे तुरंत एक्शन नहीं लेता है उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी और साथ ही अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए है | जिस भी जिले में अवैध शराब बिक्री हो रही हो उसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय में दी जाये |
डीजीपी ने यह भी कहा है कि जो भी पुलिस अनुशासनहीन या आपराधिक प्रवृत्ति के है उन पर तुरंत कारवाई करें उदहारण के तौर पर बालोद में पुलिसकर्मी द्वारा बच्ची के साथ अमानवीय घटना पर एसपी द्वारा शीध्र एक्शन लिया गया | और महिला विरुद्ध आपराधिक गतिविधियों पर लगाम और तुरंत कारवाई करने के निर्देश दिए है |