दल्लीराजहरा – ईओडब्ल्यू का अफसर बताकर धौंस जमाते हुए दल्लीराजहरा के वन विभाग में कार्यरत अधिकारी से लाखों रुपये वसूलें गए है | आरोपी ने पहले वन विभाग में कार्यरत अधिकारी को फ़ोन कर आर्थिक अपराध शाखा में गंभीर अपराध पाए जाने और मामले में जेल जाने का भय दिखाकर अलग अलग किस्तों में 10 लाख रुपये वसूल लिए गए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विनोद वर्मा जो कि पहले ईओडब्ल्यू में पदस्थ था उसी समय वन मण्डल परिक्षेत्र अधिकारी राजेश नांदुरकर दल्लीराजहरा को फ़ोन कर बताया कि तुम्हारे खिलाफ अपराध शाखा में शिकायत मिली है और इस केस में जेल भी जाना पड़ सकता है लेकिन वह इस मामले को सुलझा सकता है और इसके बदले पैसे की मांग की और छः किश्तों में करीब 10 लाख रुपये ले लिए |
जब मामला पुलिस में गया उसके बाद ईओडब्ल्यू चीफ से जानकारी मिली कि इस प्रकार की शिकायते दो तीन महीनों से मिल रही थी | इसमें पूरा गिरोह शामिल था जो अब तक लगभग 25 लाख रुपये से अधिक रकम लुट चुके है | आरोपी विनोद वर्मा पहले ईओडब्ल्यू में पदस्थ इस कारण उसे इन सब मामलों के बारे में जानकारी थी | इसके अलावा एसआई सत्येन्द्र सिंह वर्मा और पत्रकार और खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले राकेश तराटे भी इसमें शामिल थे और सभी निलंबित है | पुलिस द्वारा छानबीन के बाद दो लोग को गिरफ्तार किया जा चूका है और तीसरा अभी भी फरार है |