ईओडब्ल्यू का अफसर बताकर दल्लीराजहरा के वन विभाग में कार्यरत अधिकारी से वसूले लाखों रुपये

0
935

दल्लीराजहरा – ईओडब्ल्यू का अफसर बताकर धौंस जमाते हुए दल्लीराजहरा के वन विभाग में कार्यरत अधिकारी से लाखों रुपये वसूलें गए है | आरोपी ने पहले वन विभाग में कार्यरत अधिकारी को फ़ोन कर आर्थिक अपराध शाखा में गंभीर अपराध पाए जाने और मामले में जेल जाने का भय दिखाकर अलग अलग किस्तों में 10 लाख रुपये वसूल लिए गए |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विनोद वर्मा जो कि पहले ईओडब्ल्यू में पदस्थ था उसी समय वन मण्डल परिक्षेत्र अधिकारी राजेश नांदुरकर दल्लीराजहरा को फ़ोन कर बताया कि तुम्हारे खिलाफ अपराध शाखा में शिकायत मिली है और इस केस में जेल भी जाना पड़ सकता है लेकिन वह इस मामले को सुलझा सकता है और इसके बदले पैसे की मांग की और छः किश्तों में करीब 10 लाख रुपये ले लिए |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

जब मामला पुलिस में गया उसके बाद ईओडब्ल्यू चीफ से जानकारी मिली कि इस प्रकार की शिकायते  दो तीन महीनों से मिल रही थी | इसमें पूरा गिरोह शामिल था जो अब तक लगभग 25 लाख रुपये से अधिक रकम लुट चुके है | आरोपी विनोद वर्मा पहले ईओडब्ल्यू में पदस्थ इस कारण उसे इन सब मामलों के बारे में जानकारी थी | इसके अलावा एसआई सत्येन्द्र सिंह वर्मा और पत्रकार और खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताने वाले राकेश तराटे भी इसमें शामिल थे और सभी निलंबित है | पुलिस द्वारा छानबीन के बाद दो लोग को गिरफ्तार किया जा चूका है और तीसरा अभी भी फरार है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png