केवटी से रायपुर पैसेजर ट्रेन (3 फेरे) पुनः आरम्भ करने के लिए मांग पत्र सौंपा

0
573

दल्लीराजहरा – अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य अनिल खोब्रागढ़े नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने केवटी से रायपुर पैसेजर ट्रेन (3 फेरे) पुनः आरम्भ करने के लिए श्री श्याम सुन्दर गुप्ता, मण्डल रेल प्रबंधक रायपुर के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किये जिसे डी.आर.एम. रायपुर ने स्वीकार करते हुए कहा कि शीघ्र ही परीक्षण कराते हुए सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png

अनिल खोब्रागढ़े ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण केवटी से रायपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन – (3 फेरे) को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था। जिसे सितम्बर माह में पुनः आरम्भ किया गया किन्तु 1 अक्टुबर से पुनः इस पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया है। चूंकि उस दरम्या कोरोना का संकमण कुछ अधिक था, किन्तु अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। और अब लगभग सभी ट्रेने सामान्य स्थिति में फिर से चल रही है। इस स्थिति में केवटी से रायपर पैसेजर ट्रेन (3 फेरे) को पुनः आरम्भ किया जाना अतिआवश्यक है, क्योंकि बालोद, दल्ली राजहरा व बस्तर क्षेत्र के निवासियो, व्यापारियों, छात्रों-परीक्षार्थियों एवं कर्मचारीगणों को रायपुर, दुर्ग आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

प्रतिनिधि मण्डल में हितेश कुमार, जिला महामंत्री भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, राम नारायण धनकर महामंत्री भाजपा डौण्डी मण्डल, मातरम दास कोसरे पार्षद, नगर पंचायत डौण्डी, मीतेन्द्र वैष्णव (घोटिया), योगेश निर्मलकर (ढोरीठेमा) पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा डौण्डी, रमेश गुजर, महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा आदि मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png