- धुर नक्सल प्रभावित छिनारी और कोरेंडा गांव पहुंचे विधायक चंदन कश्यप
भानपुरी नारायणपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित अति संवेदनशील ग्राम छिनारी और कोरेंडा में विधायक चंदन कश्यप ने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। विधायक के पहुंचने और उनके द्वारा विकास कार्यों की सौगात दी जाने से ग्रामीणों व छात्र छात्रों में खुशी की लहर देखी गई।
नारायणपुर के विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप ने शासकीय उच्च प्राथमिक शाला छिनारी पहुंचे। ग्रामीण खुशी से झूम उठे। छात्र छात्राओं व अन्य लोगों ने ढोल बाजा और नाचा गाने के साथ उनका स्वागत किया। विधायक ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र की पूजा अर्चना कर मैथ्स पार्क एवं साइंस पार्क का फीता काटकर लोकार्पण किया। बूढ़ादेव की पूजा अचर्ना कर भूमिपूजन किया। कश्यप ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर पूजा की और पौधरोपण भी किया। ग्राम पंचायत भवन छिनारी और ग्राम कोरेंडा पहुंचकर विधायक ने छिनारी में सामुदायिक शेड निर्माण लागत 6.19 लाख एवं स्कूल पारा से खालेपारा मार्ग पर आरसीसी पुलिया निर्माण लागत 1.68 लाख और ग्राम कोरेंडा प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य लागत 16.10 लाख व सांस्कृतिक रंगमंच शेड निर्माण लागत 2.945 लाख का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पहले के जो मंत्री और विधायक हुआ करते थे, वे इन गांवों में कभी पहुंचे नहीं, लेकिन वर्तमान विधायक चंदन कश्यप पहुंचकर ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे। लोगों का कहना था कि आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा था।
नारायणपुर विधायक कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की हमारी कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर आखिरी व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रहे हैं, गांव के गरीब, किसान के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई है और उनका लाभ गांव लोगों मिल रहा है। हर वर्ग के लोगों को पट्टा देने का काम हमारी सरकार कर रही है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, जनपद अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, गंगादई सोरी, सुकूराम, गजा पटेल, रघु मानिकपुरी, उमेश कर्मा, मोहन नाग, राजू देहारी, सोमधर एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।